CM धामी ने ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग की 10वीं बैठक की अध्यक्षता की, (फोटो साभार : X@DIPR_UK)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (19 दिसंबर 2025) को शासकीय आवास में ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग की 10वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा, कि पलायन की समस्या राज्य के लिए एक बड़ी चुनौती रही है, लेकिन पिछले चार–पाँच वर्षों में रिवर्स पलायन को प्रोत्साहित करने की दिशा में राज्य सरकार ने कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
सीएम धामी ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आजीविका के साधन बढ़ाने हेतु कई योजनाएँ लागू की गई हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत ऋण लेने पर पात्र लाभार्थियों को अनुदान (Subsidy) भी प्रदान की जा रही है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिल रही है।”
शासकीय आवास पर ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग, उत्तराखण्ड की बैठक में अधिकारियों को रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए संपूर्ण प्रदेश में प्रवासी पंचायतों का आयोजन करने के निर्देश दिए। इन पंचायतों में देश एवं विदेश में कार्यरत प्रवासियों को आमंत्रित किया जाए साथ ही उन्हें… pic.twitter.com/7AM1QgYeMm
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 19, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए, कि राज्य भर में प्रवासी पंचायतों का आयोजन किया जाए, जिनमें देश एवं विदेश में कार्यरत प्रवासियों को आमंत्रित किया जाए। उन्हें राज्य सरकार की रिवर्स पलायन से जुड़ी पहलों की जानकारी दी जाए और उनके सुझाव भी लें।
सीएम धामी ने आयोग के सदस्यों से अन्य राज्यों में जाकर रिवर्स पलायन के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देने के साथ ही पलायन रोकने और रिवर्स पलायन से जुड़े नवाचारों का अध्ययन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा, कि त्रियुगीनारायण की तर्ज पर राज्य के 25 नए स्थलों को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाए। इन स्थलों में सभी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. एस.एस. नेगी ने बताया, कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में अब रिवर्स पलायन का रुझान देखने को मिल रहा है। अब तक 6,282 व्यक्ति वापस अपने गाँव में लौटे हैं। इनमें देश के भीतर और विदेशों से लौटे लोग भी शामिल हैं। अधिकतर लोग पर्यटन एवं लघु उद्योग के क्षेत्र में कार्यरत हैं और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान निर्देश दिए, कि जिन-जिन राज्यों में उत्तराखंड के लोग रह रहे हैं, उनसे संपर्क करते हुए बातचीत किया जाए और रिवर्स पलायन के लिए उनको प्रेरित किया जाए। बैठक में आयोग के सदस्यों ने रिवर्स पलायन को और गति देने के लिए कई रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत किए। सीएम धामी ने बैठक के दौरान महत्वपूर्ण सुझावों पर विस्तृत रूप से चर्चा की।

