भाजपा संगठन ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने सोमवार (10 मार्च 2025) को जिला अध्यक्ष की घोषणा की है। राजधानी देहरादून पहुंचे उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने नये जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने सभी नये जिलाध्यक्षों के साथ आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए जिला अध्यक्षों को बधाई देते हुए एक्स (X) पोस्ट में लिखा, “भाजपा उत्तराखण्ड के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट जी के नेतृत्व में समस्त नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”
भाजपा उत्तराखण्ड के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री @mahendrabhatbjp जी के नेतृत्व में समस्त नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपनी कर्तव्यनिष्ठा, परिश्रम और समर्पण से संगठन को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाएंगे। आपकी नेतृत्व…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 10, 2025
सीएम धामी ने लिखा, “मुझे पूर्ण विश्वास है, कि आप सभी अपनी कर्तव्यनिष्ठा, परिश्रम और समर्पण से संगठन को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाएंगे। आपकी नेतृत्व क्षमता, मेहनत और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं !”
भाजपा संगठन ने 17 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। बीजेपी द्वारा जारी की गई इस सूची में अधिकतर नाम नए है। जबकि कुछ महत्वपूर्ण जिलों में पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया गया है। जिलाध्यक्षों की सूची में सिद्धार्थ अग्रवाल को देहरादून महानगर का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि राजेन्द्र तड़ियाल को ऋषिकेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भाजपा के नए जिला अध्यक्षों की सूची क्रमशः
- देहरादून महानगर – सिद्धार्थ अग्रवाल
 - टिहरी – उदय सिंह रावत
 - ऋषिकेश – राजेंद्र तड़ियाल
 - कोटद्वार – राज गौरव नौटियाल
 - उत्तरकाशी- नागेंद्र चौहान
 - चमोली – जगपाल बर्तवाल
 - रुद्रप्रयाग – भारत भूषण भट्ट
 - हरिद्वार – आशुतोष शर्मा
 - पौड़ी – कमल किशोर रावत
 - कोटद्वार – राज गौरव नौटियाल
 - पिथौरागढ़ – गिरीश जोशी
 - बागेश्वर – प्रभात गढ़िया
 - अल्मोड़ा – महेश निहाल
 - चंपावत – गोविंद सामंत
 - नैनीताल – प्रताप सिंह बिष्ट
 - काशीपुर – मनोज पाल
 - उधम सिंह नगर – कमल कुमार जिंदल
 

