भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को ब्लैकमेल करने का प्रयास करने वाले दो आरोपितों को राजस्थान के भरतपुर से पुलिस ने हिरासत में लिया है। शातिर युवकों ने भाजपा सांसद को ‘सेक्सटॉरशन’ के जाल में फँसा कर मोटी रकम वसूलने का षड्यंत्र रचा था। मध्य प्रदेश पुलिस भरतपुर के सिकरी इलाके से दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ भोपाल ले गई है।
कम पढ़े लिखे होने के बावजूद भी शातिराना अंदाज में करते थे, साइबर ठगी
ऑप इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भरतपुर के आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा के मुताबिक, साइबर क्राइम में दोनों युवको को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उल्लेखनीय है, कि गिरफ्तार युवक रवीन(23) और वरिस (21) कई वर्षो से ठगी के धंधे में लिप्त है। दोनों सगे भाई पढ़ाई में भले ही दो चार जमात तक पढ़े हो, लेकिन साइबर क्राइम के मामलों को बेहद शातिराना अंदाज में अंजाम देते थे। दोनों आरोपियों को ठगी करते वक्त इस बात का अंदेशा नहीं था, कि वो किसके साथ इस प्रकार की हरकत कर रहे है।
वीडियो कॉल के जरिये ब्लैकमेल का प्रयास
रिपोर्ट के अनुसार, 6 फरवरी, 2022 को भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के मोबाइल फोन पर एक वीडियो कॉल आया। इससे पूर्व उन्हें फोन पर व्हाट्सऐप संदेश आया था, हेलो, मुझे आपसे बात करनी है। इस पर सांसद ने सोचा, कि उनके संसदीय क्षेत्र की कोई युवती किसी समस्या पर उनसे बात करना चाहती है। इस पर सांसद ने उस युवती को ‘बेटा’ कह कर सम्बोधित किया और अपना पूरा परिचय लिख कर भेजने को कहा। लेकिन, दूसरी तरफ से वीडियो कॉल आ गया और लड़की अपने वस्त्र उतारने लगी।
#BigNews
साध्वी प्रज्ञा से सेक्सटॉर्शन की कोशिश का मामला,#भरतपुर से 2 अरोपी अरेस्ट,#RajasthanWithNews18 pic.twitter.com/BH3OMH4bEm— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) February 14, 2022
इसके बाद सांसद ने जल्दी-जल्दी में उस वीडियो कॉल को काट कर उक्त नंबर को ब्लॉक ब्लॉक कर दिया। इसके बाद सांसद को दूसरे नंबर से एक उस वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट भेजकर धमकी दी गई, कि वे इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें ढाई बजे तक फोन कॉल आते रहे, हालाँकि उन्होंने कॉल को रिसीव नहीं किया।
इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज किये जाने के बाद उन संदिग्ध नंबरों को भोपाल पुलिस ने ट्रेस किया। मामले की जाँच कर रहे भोपाल पुलिस के सब इंस्पेक्टर देवेंद्र साहू अपनी टीम के साथ सोमवार (14 फरवरी, 2022) को सिकरी थाने पहुँचे और लोकेशन ट्रेस कर रवीन और वरिस नाम के दो युवको को गिरफ्तार कर लिया गया।