
धनबाद में ATS की बड़ी कार्रवाई, (फोटो साभार: जागरण/ भास्कर)
पहलगाम हमले के बाद अब सुरक्षाबलों ने आतंक पर चौतरफा प्रहार शुरू कर दिया है। इसी क्रम में झारखंड के धनबाद में शनिवार (26 अप्रैल 2025) की सुबह एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) ने एक्शन लेते हुए छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संदिग्धों पर जिहादी विचारधारा को फैलाने के साथ ही अन्य देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ATS को खुफिया सूचना प्राप्त हुई थी, कि धनबाद के वासेपुर और उससे जुड़े क्षेत्रों में आतंकी संगठनों से संबंधित संदिग्ध लोग सक्रिय है। इसके बाद आतंकवाद निरोधक दस्ते ने वासेपुर, भूली और गोविंदपुर सहित 15 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, एटीएस की कार्रवाई में हथियार, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, और प्रतिबंधित साहित्य बरामद हुआ है। छापेमारी में दो पिस्तौल, 12 कारतूस, लैपटॉप, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव और भड़काऊ मजहबी किताबे मिली है।
Dhanbad, Jharkhand: Four suspects, including a woman, have been arrested by the Jharkhand ATS who were associated with Hizb-ut-Tahrir, AQIS and ISIS. According to the ATS, they were involved in illegal arms trade and anti-national activities. The arrested have been identified as… pic.twitter.com/WKy9qLTIR1
— ANI (@ANI) April 26, 2025
एटीएस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में गुलफाम हसन, अयान जावेद, मो. शहजाद आलम, शबनम परवीन, यूसुफ और कौसर शामिल हैं। ATS के मुताबिक, ये लोग हिज्ब-उत-तहरीर, अलकायदा और ISIS जैसे कुख्यात संगठनों से जुड़े थे और डार्क वेब के जरिए आतंकी संगठनों से संपर्क साधते थे।
इस छापेमारी की कार्रवाई में एटीएस के साथ जगुआर के जवानों के अलावा धनबाद थाना, बरवाअड्डा, केंदुआडीह, पुटकी, तेतुलमारी थाना की पुलिस भी शामिल थी। इसके अलावा एसडीपीओ सिंदरी और डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम भी शामिल थे।
उल्लेखनीय है, कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट मोड पर हैं। इससे पहले भी झारखंड में आतंकी नेटवर्क से जुड़ी गतिविधियां सामने आ चुकी हैं। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार संदिग्धों से ATS पूछताछ कर रही है, ताकि उनके नेटवर्क और योजनाओं से जुड़ी जानकारी का खुलासा हो सके।