
एक्टर पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन,(फोटो साभार: जागरण)
बीआर चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ में कर्ण और ‘चंद्रकांता’ में राजा शिव दत्त की भूमिका निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। काफी समय से कैंसर से जूझ रहे पंकज ने बुधवार (15 अक्टूबर 2025) को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंकज धीर के करीबी दोस्त और अभिनेता अमित बहल ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, कि पंकज धीर पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्हें कैंसर था, इसके चलते उनकी बड़ी सर्जरी हुई थी, और वो कैंसर से जंग जीत भी गए थे, लेकिन बीते कुछ महीनों में उनकी बीमारी फिर से बढ़ गई थी।
पंकज धीर की मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। वहीं उनके फैंस उन्हें गमगीन आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे है। सिने और टीवी कलाकार संघ (CINTAA) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “बेहद दुःख और गहरे शोक के साथ, हम आपको सूचित करते हैं, कि हमारे ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष और CINTAA के पूर्व महासचिव पंकज धीर जी का 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया है।
#CINTAA & #CAWT mourn the loss of Shri Pankaj Dheer, former General Secretary of #CINTAA and former Chairman of #CAWT — a respected member of our fraternity whose invaluable contributions to Indian cinema and television will always be remembered.
Funeral today at 4:30 PM at… pic.twitter.com/kNTG4TTTVc
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) October 15, 2025
बता दें, कि पंकज धीर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में अभिनय किया था। ‘महाभारत’ सीरियल में कर्ण का किरदार निभाकर पंकज घर-घर में मशहूर हो गए थे। वहीं ‘चंद्रकांता’ में उन्हें राजा शिवदत्त की भूमिका में भी उन्हें खूब पसंद किया गया था। वह ‘बढ़ो बहू’, ‘युग’, ‘द ग्रेट मराठा’ और ‘अजूनी’ जैसे टीवी सीरियल में भी नजर आये।
इसके अलावा पंकज धीर ने ‘सोल्जर’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘रिश्ते’, ‘अंदाज’, ‘सड़क’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। उनके पिता सीएल धीर भी मशहूर फिल्म निर्देशक रह चुके है। पंकज धीर CINTAA के पूर्व जनरल भी सेक्रेटरी रहे। पंकज धीर का अंतिम संस्कार 15 अक्टूबर की शाम 4.30 बजे विले पार्ले श्मशान घाट में किया जाएगा।