 
                ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के साथ प्रैक्टिस के दौरान हुआ हादसा, (फोटो साभार: NDTV)
ऑस्ट्रेलिया के एक होनहार युवा क्रिकेटर की प्रैक्टिस के दौरान गेंद लगने से मौत हो गई, जिससे पूरा क्रिकेट जगत सदमे में है। बेन की मौत ने क्रिकेट जगत को एक बार फिर फिलिप ह्यूज की दर्दनाक मौत की याद दिला दी है। 2014 में ह्यूज को घरेलू शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान गर्दन पर गेंद लगी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 17 वर्षीय बेन ऑस्टिन मंगलवार 28 अक्टूबर को मेलबर्न में एक T20 मैच से पहले नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान बेन हेलमेट पहनकर ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन के सामने अभ्यास कर रहे थे, तभी गेंद उनके सिर और गर्दन के हिस्से में लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बुधवार 29 अक्टूबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बेन फर्नट्री गुल्ली क्लब का होनहार प्लेयर था। मार्च में उसे बेस्ट एटीट्यूड अवॉर्ड मिला था। मृतक क्रिकेटर बेन के पिता जेस ऑस्टिन ने इस त्रासदी पर कहा, “हमारा बेटा क्रिकेट खेलते हुए चला गया, ये उसकी खुशी थी।” शुक्रवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों ने एक कतार में खड़े होकर मौन रखा व दिवंगत बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि दी।
Everyone at the MCC is deeply saddened by the passing of 17-year-old Melbourne cricketer Ben Austin.
Our heartfelt condolences go to his family, friends, and the Ferntree Gully Cricket Club. 💙🏏 pic.twitter.com/vsOwrdIj27
— Lord’s Cricket Ground (@HomeOfCricket) October 30, 2025
गौरतलब है, कि युवा क्रिकेटर बेन के निधन ने क्रिकेट जगत को एक बार फिर फिलिप ह्यूज की दर्दनाक मौत की याद दिला दी है। 2014 में ह्यूज को घरेलू शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान गेंद गर्दन पर लगी थी, जिससे उनकी जान चली गई थी। उस हादसे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खेल के मैदान में सुरक्षा नियमों को और सख्त कर दिया था।


 
                     
                     
                    