सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगा प्रतिबंध, (चित्र साभार: quasa.io)
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने सोशल मीडिया को लेकर सख्त फैसला लागू कर दिया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में 10 दिसंबर 2025 से 16 साल से कम आयु के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लागू हो गया है। इसी क्रम में अब ऑस्ट्रेलिया दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है, जिसने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट बनाने पर पाबंदी लगा दी है।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार का कहना है, कि यह फैसला बच्चों की सेहत और सुरक्षा को देखते हुए और हानिकारक कंटेंट, ऑनलाइन फ्रॉड, साइबरबुलिंग से बचाने के लिए लिया गया है। नए कानून के बाद ऑस्ट्रेलिया में अब इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, टिकटॉक, स्नैपचैट, एक्स, रेडिट, ट्विच और किक जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बच्चों को अपनी सेवाएँ नहीं दे पाएँगे।
नए कानून के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब से अपने यूज़र्स की उम्र की पहचान करेंगे और जिनकी उम्र 16 से कम होगी उनके अकाउंट तुरंत बंद करने होंगे। सरकार का कहना है, कि कंपनियों को ‘रीजनेबल स्टेप्स’ लेने होंगे और अगर वे यह नहीं करते है, तो उन्हें लगभग 32 मिलियन डॉलर का भारी जुर्माना अदा करना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने इसे ‘ऑस्ट्रेलियाई बच्चों के बचपन को सुरक्षित करने’ का फैसला बताते हुए कहा, कि अगर बच्चे फोन से हटकर खेलेंगे, पढ़ेंगे और दोस्तों से आमने-सामने मिलेंगे, तो समाज पर इसका अच्छा असर पड़ेगा। ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा बनाये गए नए कानून के बाद ज्यादातर सोशल मीडिया कंपनियों ने कहा, कि वे कानून का पालन करेंगे।
With two weeks until our social media ban for under-16s, here's what you need to know. pic.twitter.com/3CUwElNY9J
— Anthony Albanese (@AlboMP) November 26, 2025
हालांकि, कुछ सोशल मीडिया कंपनियों ने यह भी दलील दी है कि सरकार ने सोशल मीडिया सर्विस को परिभाषित नहीं किया गया है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में समस्याएं हो सकती है। आलोचकों का कहना है, कि सोशल मीडिया को पूरी तरह काटने से कई कमजोर या अलग-थलग रहने वाले बच्चे और भी अकेले हो सकते हैं।

