विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे का निधन,(फोटो साभार : X@SudarshanNewsTV)
भारतीय विज्ञापन जगत के दिग्गज और एडगुरु के नाम से मशहूर पीयूष पांडे का शुक्रवार को निधन हो गया। उन्होंने बीते चार दशकों से अधिक समय तक ओगिल्वी इंडिया में बतौर क्रिएटिव लीडर के तौर पर काम किया और भारतीय विज्ञापन की परिभाषा बदल दी। उन्होंने ‘अबकी बार मोदी सरकार’ और ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ जैसे यादगार विज्ञापन दिए।
लेखक और बिजनेसमेन सोहेल सेठ ने पीयूष पांडे के निधन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, “मेरे सबसे प्यारे दोस्त पीयूष पांडे जैसे जीनियस के खोने से मैं बहुत ज्यादा दुखी और टूट गया हूँ। भारत ने सिर्फ एक महान एडवरटाइजिंग माइंड ही नहीं, बल्कि एक सच्चे देशभक्त और एक बहुत अच्छे इंसान को खो दिया है।”
Deeply deeply saddened and devastated at the loss of the genius that my dearest friend Piyush Pandey was. India has not lost a just a great advertising mind but a true patriot and a fine fine gentleman. Now the heavens will dance to Mile Sur Mera Tumhara.
— SUHEL SETH (@Suhelseth) October 24, 2025
भारतीय विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे बीते एक महीने से कोमा में थे और गंभीर संक्रमण से जूझ रहे थे। पीयूष पांडे ने ‘हमारा बजाज’, ‘फेविकॉल का जोड़’, ‘कैडबरी का कुछ खास है’, ‘दो बूंद जिंदगी की’ पोलियो अभियान और ‘अबकी बार मोदी सरकार’ जैसे लोकप्रिय विज्ञापनों से भारतीय विज्ञापन को नई पहचान दी।
पीयूष पांडे ने “मिले सुर मेरा तुम्हारा” गीत लिखा था। यह गीत नब्बे के दशक में देश में राष्ट्रीय एकता और विविधता बढ़ावा देने वाला एक कालजयी गीत था, जो टेलीविजन के जरिए घर-घर तक पहुंच गया था। उन्होंने चर्चित फिल्म “भोपाल एक्सप्रेस” की पटकथा भी लिखी थी। दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने 1982 में विज्ञापन जगत में कदम रखा।

