
सांकेतिक चित्र
हरिद्वार जिले में शुक्रवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भभूतावाला बाग में जिला अस्पताल के ड्राइवर ने अपनी लिव-इन पार्टनर को लोहे की रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद हत्यारोपी ने शुक्रवार सुबह खुद थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हत्यारोपी मुकेश पुजारी लगभग 11 वर्षो से शिवलोक कॉलोनी की रहने वाली 35 वर्षीय पिंकी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। दोनों की आठ साल की एक बेटी भी है। बताया जा रहा है, आरोपी मुकेश और महिला पहले से ही विवाहित हैं, लेकिन दोनों अपने परिवार से अलग रहते थे। मूल रूप से लक्सर की रहने वाली पिंकी ब्यूटी पार्लर चलाती थी।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में जानकारी सामने आई है, कि मुकेश को शक था, कि पिंकी का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है। इस कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। संभावना व्यक्त की जा रही है, कि मुकेश ने इसी शक के चलते वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है, कि बीते गुरुवार की देर रात को दोनों के बीच बहस हुई और इस दौरान मुकेश ने लोहे की रॉड से महिला के सिर पर जोरदार हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वादात को अंजाम देने के बाद मुकेश शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे खुद रानीपुर कोतवाली पंहुचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
घटना के संज्ञान में आने के बाद पुलिस आरोपी को लेकर उसके घर पर पहुंची, तो कमरे में खून से लथपथ महिला की लाश पड़ी हुई थी। रानीपुर कोतवाल शांति कुमार ने बताया कि पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
वहीं इस प्रकरण में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ आरवी सिंह ने बताया, कि मुकेश की नियुक्ति स्थायी है और घटना की जानकारी विभाग को प्राप्त हुई है। वर्तमान में आरोपित एसीएमओ का चालक है। आरोपी मुकेश पुजारी ने स्वयं पुलिस के सामने सरेंडर किया है। रानीपुर कोतवाली पुलिस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।