सांकेतिक चित्र
नैनीताल पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा व अश्लील टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर हल्द्वानी पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस द्वारा पेंच कसे जाने के बाद आरोपित युवक माफी मांगता हुआ नजर आया।
जानकारी के मुताबिक, न्यू ईयर की पार्टी के बाद हल्द्वानी निवासी युवक भीमताल से अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था। घर लौटने के दौरान युवक फेसबुक पर लाइव था। आरोपित युवक सड़क पर गाड़ी दौड़ाते हुए महिलाओं पर बेहद भद्दी टिप्पणियां, गाली-गलौज और अश्लील हरकतें कर रहा था। फेसबुक लाइव के दौरान युवक ने सारी हदें पार कर दी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला जिले के पुलिस कप्तान के संज्ञान में आया। एसएसपी ने इसे महिला सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला मानते हुए तत्काल कोतवाली हल्द्वानी को निर्देशित कर आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित युवक की पहचान रक्षित शर्मा पुत्र ललित शर्मा, निवासी दमुवाढूंगा के रूप में हुई है। कोतवाली हल्द्वानी में आरोपित के खिलाफ पुलिस में 4/26 धारा 296 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित युवक रक्षित शर्मा ने फेसबुक प्रोफाइल में अपने आप को जिला सचिव युवा कांग्रेस लिखा हुआ है।
एसएसपी डॉक्टर मंजू नाथ टीसी ने बताया, कि महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने कहा, कि जिले में अराजकतत्वों पर पुलिस पैनी नजर बनाई हुई है, अगर कानून से खिलवाड़ किया गया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
