अनुराग द्विवेदी पर ED ने कसा शिकंजा, फोटो साभार: X@thenewsdrill)
यूट्यूब की दुनिया में ‘फैंटेसी एक्सपर्ट’ के नाम से मशहूर अनुराग द्विवेदी इन दिनों अपनी शोहरत नहीं, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के कारण सुर्खियों में हैं। नवाबगंज ब्लॉक के खजूर गांव से निकलकर दुबई में आलीशान जिंदगी जीने वाले अनुराग पर आरोप है, कि उसने ड्रीम-11 एप और ऑनलाइन सट्टेबाजी से बीते तीन सालों में करोड़ों की कमाई की है।
जानकारी के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत कार्रवाई करते हुए ईडी के अधिकारियों ने बीते बुधवार को सुबह छह बजे नवाबगंज और लखनऊ के उसके फ्लैट में एक साथ छापा मारा। साथ ही अनुराग व उसके पिता, चाचा व अन्य परिजनों के बैंक अकाउंट डिटेल के साथ प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात और पेनड्राइव, सीडी सहित अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए है।
दरअसल, यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी की कहानी किसी फिल्मी पटकथा जैसी है। नवाबगज ब्लॉक के खजूर गांव निवासी पूर्व प्रधान लक्ष्मीनाथ द्विवेदी मेडिकल स्टोर चलाते हैं। लक्ष्मीनाथ द्विवेदी का बेटा अनुराग द्विवेदी कुछ साल पहले तक साधारण साइकिल से चलता था। 2017-18 में क्रिकेट सट्टेबाजी में लाखों रुपए हारने के बाद वो दिल्ली चला गया।
दिल्ली में उसने ड्रीम-11 जैसे फैंटेसी ऐप्स के लिए ‘टिप्स’ देना शुरू किया और स्वयं को एक एक्सपर्ट के तौर पर स्थापित किया। देखते ही देखते अनुराग ने अपना खुद का फैंटेसी ऐप लॉन्च कर दिया और सोशल मीडिया के जरिए करोड़ों की दौलत और शोहरत बटोर ली।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि हर महीने करोड़ों की कमाई वाले अनुराग पर पहले से ही ईडी की रडार पर था। पिछले महीने 21 नवंबर को उसने दुबई में अपनी शादी समारोह का आयोजन किया। दुबई में पानी के जहाज और वहीं के क्वीन एलिजाबेथ होटल-टू में समारोह का आयोजन किया गया था। इस शादी में उसने करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए।
दुबई में हुए भव्य शादी समारोह में कई नामी हस्तियों के अलावा बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हुई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस हाई प्रोफाइल शादी समारोह की तस्वीरों से अनुराग जाँच एजेंसियों की नजर में आ गया। वहीं अनुराग के गांव में चर्चा है, कि उसने तीन साल में 100 बीघा से अधिक जमीन और मकान खरीदे। साथ ही पिता के नाम भी करीब 30 बीघा जमीन खरीदी है।
इसके अलावा अनुराग ने अपने चाचा और अन्य रिश्तेदारों के बैंक खातों में भी करोड़ रुपये जमा किए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उन बैंक खातों को भी जांच में शामिल किया है। ग्रामीणों के अनुसार, अनुराग की वीडियो को देखकर क्षेत्र के हजारों युवाओं ने टीम बनाने के चक्कर में लाखों रुपये गंवा दिए। वह युवाओं को रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखाकर अपनी टीमें बेचता था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत कार्रवाई करते हुए ED ने लखनऊ और उन्नाव समेत अनुराग के 9 ठिकानों पर छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की है। जाँच के दौरान लगभग 5 करोड़ रुपए मूल्य की 5 लग्जरी गाड़ियाँ जब्त की गईं, जिनमें लैंबोर्गिनी, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और थार जैसी लक्ज़री कारें शामिल हैं।
ED के जाँच अधिकारियों का दावा है, कि अनुराग अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के संचालन और प्रचार में अहम भूमिका निभा रहा था। आरोप है, कि उसने सोशल मीडिया के जरिए इन प्लेटफॉर्म्स को प्रमोट किया और बदले में ‘हवाला’ ऑपरेटरों व बिचौलियों के माध्यम से बड़ी रकम हासिल की, जिनका कोई कानूनी स्रोत नहीं है।
बताया जा रहा है, कि जांच अधिकारियों ने अभी तक किसी आधिकारिक जब्ती की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ चौंकाने वाले बड़े खुलासे हो सकते हैं और जांच का दायरा अनुराग के करीबियों तक पहुंच सकता है। आरोपित यूट्यूबर वर्तमान में दुबई में रह रहा है और ईडी के कई समन जारी होने के बावजूद पेश नहीं हुआ है।

