
सीजफायर के बाद गाजा में हमास की क्रूरता, (फोटो साभार:NDTV/Aaj tak)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में इजरायल और गाजा के बीच हुए सीजफायर समझौते के बाद सबको आशा थी, कि गाजा में पुनः शांति स्थापित होगी, लेकिन ग्राउंड में अभी भी हमास ने हथियार नहीं छोड़े हैं। दरअसल, हमास का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ बंदूकधारी इजरायल का साथ देने वाले लोगों को घुटनों पर बैठाकर बीच सड़क पर गोली मार रहे है।
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने मंगलवार 14 अक्टूबर को गाजा के बर्बाद शहरों पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली, और अपनी बदले की कार्रवाई शुरू करते हुए इजरायल के लिए मुखबिरी करने वालों को बीच सड़क पर मौत के घाट उतार दिया। गोलियों की आवाजों के बीच भीड़ ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगा रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
WARNING: GRAPHIC CONTENT
Re-emergent Hamas fighters executed men in the street alleged to be Israeli collaborators while Israel restricted aid into Gaza and kept the border shut https://t.co/yttjiqeDzj pic.twitter.com/Vg5s75Zaav— Reuters (@Reuters) October 14, 2025
हमास का दावा है, कि ये सभी इजरायल के मददगार थे और उनका कानून नहीं मानते थे। इस वीडियो में हमास के बंदूकधारी लड़ाके भीड़ के सामने एक व्यस्त सड़क पर बेहद नजदीक से लोगों को मारते दिख रहे है। बताया जा रहा है, कि जैसे ही इजरायली सेना गाजा शहर से हटी है, इसके उत्तरी इलाके में हमास सरकार की काले नकाबपोश सशस्त्र पुलिस ने सड़क पर गश्त शुरू कर दी है।
बता दें, कि बीते 14 अक्टूबर को ही गाजा शांति प्रस्ताव पारित हुआ है, जिसमें अमेरिका, तुर्की, मिस्र और कतर जैसे मुल्क शामिल थे। इसके बावजूद हमास के लड़ाकों ने गाजा की सड़कों पर कत्लेआम शुरू कर दिया हैं। स्थानीय लोगों ने बताया, कि हमास लड़ाके अब भी घूम इलाकों में घूम रहे है। वहीं फिलिस्तीन सेना का कहना है, कि हमास लड़ाकों ने हाल ही के दिनों में दर्जनो लोगों की हत्या की है।