
LPG सिलिंडर में गैस रिसाव के बाद हुआ ब्लास्ट, (फोटो साभार: अमर उजाला)
देहरादून स्थित पटेलनगर में सिलिंडर से गैस रिसाव के कारण हुए धमाके से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में घर के पांच सदस्य बुरी तरह से झुलस गए। सूचना पर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक और बम डिस्पोजल स्क्वाड टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस के अनुसार, हादसा महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे टपरी, पूर्वी पटेलनगर के एक घर में हुआ है। जांच के दौरान सामने आया, कि एक पटेलनगर स्थित एक छोटे से कमरे में घायल विजय साहू अपने बच्चों समेत रहता है। रात को कमरे के खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बंद थे।
उसी कमरे में खाने के गैस सिलिंडर चूल्हा लगा हुआ था। धीरे-धीरे गैस रिसाव होता रहा और सुबह 6:45 बजे के करीब बिजली के स्विच में लगी नंगी तार में हल्की सी स्पार्किंग हुई। इस दौरान कमरे में गैस में आग लग गई और धमाका हो गया। जिस कारण परिवारजन झुलस गए और एक दीवार का हिस्सा व दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हों गया।
ब्लास्ट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा, कि दो व्यस्क और तीन बच्चे झुलसे हुए थे। उन्हें तत्काल 108 के माध्यम से दून अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम व बीडीएस टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।