
अवैध संबंधो के शक के चलते पति ने कुकर और चाकू से प्रहार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी को हत्या के दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया, कि शक के चलते उसने ये खौफनाक कदम उठाया।
उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के मुंडवाखेड़ा में राहुल की दस साल पहले नीमा देवी से शादी हुई थी। दंपति का एक सात साल का बेटा और दो साल की बेटी है। दो दिन पहले दंपति बच्चों को उनकी नानी के घर रेहड़, अमृतपुर छोड़ कर आये थे। राहुल हलवाई की दुकान पर काम करता है, जबकि उसकी पत्नी प्लाईवुड की फैक्ट्री में काम करती थी।
पुलिस की जाँच में सामने आया, राहुल नशे का आदी था और उसे शक था, कि उसकी पत्नी का फैक्ट्री में किसी के साथ संबंध है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। दंपति के बीच बीते शनिवार को भी विवाद हुआ था। इस दौरान बात इतनी ज्यादा बढ़ गई, कि आरोपी ने पहले कुकर से पत्नी के सिर पर हमला किया, फिर चाकू से हमला करने की कोशिश की।
आरोपित ने हाथ-पैर पर भी तेज धारदार हथियार से कई हमले किये। अधिक खून बह जाने के कारण महिला की मौत हो गई, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सुबह हत्यारोपी की माँ ने नीमा का खून से लतपथ शव देखा, तो पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस टीम ने धारदार हथियार और कुकर भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मृतका के पिता ने बताया, कि 10 वर्ष पूर्व उसकी बेटी का विवाह मुंडवाखेड़ा निवासी राहुल के साथ हुआ था। उन्होंने बताया, कि उसकी बेटी का पति अक्सर बेटी के साथ मार-पीट करता था।
पुलिस के अनुसार, हत्यारोपी राहुल ने हत्या के बाद अपने साढ़ू को फोन पर सिर्फ पत्नी के साथ मारपीट की जानकारी दी। जब उन्होंने नीमा को फोन किया, तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने आरोपी राहुल के परिजनों को सूचित किया। इसके बाद हत्यारोपी की माँ के मौके पर पहुंचने पर घटना का पता चला।