रविवार 22 दिसंबर 2024 को कुआलालंपुर में खेले गए महिला अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मैच में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। महिला टीम ने इस खिताबी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 41 रनों से हराया। बता दें, कि पहली बार महिला अंडर-19 एशिया कप का आयोजन किया गया है।
मलेशिया में आयोजित अंडर-19 वूमेन्स एशिया कप के पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 117 रन बनाए, जबकि बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 76 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार अंडर-19 महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।
???? ???????? ??????? ?
Scoreboard ▶️ https://t.co/uREtAlBiiq#TeamIndia | #ACC | #ACCWomensU19AsiaCup | #Final pic.twitter.com/WkSP8KBDmm
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 22, 2024
भारतीय टीम ने कुल 7 विकेट खोकर 117 रन बनाए। गोंगाडी त्रिशा ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए, उनकी पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। अन्य बल्लेबाजों में मिथिला विनोद (17 रन) और कप्तान निकी प्रसाद (12 रन) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सकीं। बांग्लादेश की गेंदबाजी में फरजाना इस्मिन ने चार विकेट लिए, जबकि निशिता अख्तर ने दो विकेट चटकाए।
गौरतलब है, कि अंडर-19 भारतीय महिला टीम का फाइनल तक सफर बेहद आसान रहा। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 9 विकेट से शिकस्त दी थी। जबकि दूसरे मुकाबले में नेपाल के खिलाफ रिजल्ट बेनतीजा रहा। वहीं ग्रुप स्टेज के दो मैचों के बाद भारतीय टीम ने सुपर-8 में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया और उसके बाद सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट आसानी से हासिल कर लिया।