
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, (चित्र साभार: X/@India2047in)
मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अक्सर सोशल मीडिया पर अपने अजीबोगरीब बयान के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी बीच अभिनेत्री एक बार फिर अपने अटपटे बयान को लेकर चर्चा में आ गई है। दरअसल, इस बार एक्ट्रेस उर्वशी ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है, कि उनका मंदिर भी उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ मंदिर के पास ही बना है।
दरअसल, यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन ने अपने पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उर्वशी रौतेला से पूछा ‘बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाओगे तो उसके बाजू में एक टेंपल है, उर्वशी।’ जब कनन ने पूछा कि मंदिर आपके नाम पर है, आपके लिए डेडीकेटेड है? तो जवाब में उर्वशी बोलीं- “हाँ वहाँ उर्वशी मंदिर है।”
“I have a mandir on my name in the North, now I want a temple in the South for my fans.”
– Actress #UrvashiRautela.
pic.twitter.com/U7FNMJO3wF— Whynot Cinemas (@whynotcinemass_) April 14, 2025
जब यूट्यूबर ने अभिनेत्री से बार-बार पूछा, कि क्या वो मंदिर उनको समर्पित है, तब भी वो हाँ कहती रहीं। आगे उन्होंने ये भी कहा, कि वो चाहती हैं कि उनके नाम पर मंदिर साउथ में भी हो। अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के इस विक्षिप्त बयान ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन की लहर पैदा कर दी है।
एक्ट्रेस उर्वशी के बातें सुन अब सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिल्ली उड़ा रहे हैं। साथ ही पूछ रहे हैं, कि क्या अभिनेत्री इस गलतफहमी की शिकार हैं, कि वो खुद देवी हैं और लोग उनकी पूजा करने मंदिर जाते हैं।
हालांकि विवाद बढ़ने पर उर्वशी रौतेला ने दावा किया, कि उनके बयान को गलत तरीके से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया है, कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा, कि बदरीनाथ में उनका खुद का मंदिर है, बल्कि उन्होंने वहां उर्वशी मंदिर का जिक्र किया था, जो कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उर्वशी देवी को समर्पित है।
बता दें, कि उर्वशी रौतेला ने साल 2013 में बॉलीवुड फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उर्वशी के साथ सनी देओल बतौर नायक नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई विशेष कारोबार नहीं कर पाई थी। इसके बावजूद भी उर्वशी को बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम मिलता रहा।