
प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, (प्रतीकात्मक चित्र)
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से जारी लगातार बारिश की गति कुछ धीमी जरूर हुई है, लेकिन फिलहाल अभी भी बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन प्रदेश में बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में मौसम खराब हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, 10 सितंबर को पहाड़ी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने की आशंका के साथ ही बारिश की तीव्र बौछार हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 10 सितंबर को पूरे प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
दिनांक 09.09.2025 को जारी उत्तराखंड राज्य हेतु मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनी pic.twitter.com/3RrlxpbsJT
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) September 9, 2025
वहीं 11 सितंबर को पर्वतीय जनपदों के साथ मैदानी जिले उधम सिंह नगर में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जबकि 12 सितंबर को राजधानी देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार है। इस दिन भी पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट लागू रहेगा।
मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, कि वे बिना जरूरी कारण के यात्रा न करें, विशेषकर पहाड़ी और संवेदनशील क्षेत्रों की ओर जाने से बचें। इसके अलावा, लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों का पालन करने की सख्त सलाह दी गई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद प्रदेश का आपदा प्रबंधन विभाग भी सतर्क हो गया है। विभाग ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार राज्य में भारी बारिश से उत्पन्न हालातों की पल-पल की अपडेट ले रहे है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन-प्रशासन के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है, कि आपदा के हालत में ग्राउंड जीरो पर उतरकर काम करें। आपदा पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए। इस दौरान यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतता है, तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।