
प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, प्रतीकात्मक चित्र
मानसून की सक्रियता के चलते उत्तराखंड के कई हिस्सों में आज भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। प्रदेश में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में सुबह से बादल छाए हुए हैं और कई जगह तीव्र वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सचेत रहने की अपील की है।
शनिवार (16 अगस्त 2025) को प्रातः काल से ही बादलों ने आसमान को घेर लिया और तेज बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं रविवार को भी भारी बारिश हो सकती है। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के सभी जिलों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश गरज व चमक के साथ होने की संभावना है।
राज्य के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिशभार होने की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है।
Weather forecast and Warning for Uttarakhand issued on 16.08.2025 pic.twitter.com/BTibRY7MKp
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 16, 2025
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश की चेतावनी दी है। राजधानी देहरादून में आज आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। जबकि कुछ क्षेत्रों में गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है, कि अगले कुछ दिन मानसून पूरे देश में सक्रिय रहेगा।
उत्तराखंड में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। कई संपर्क मार्ग लगातार बाधित होने कारण लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों भारी बारिश से कुमाऊं और गढ़वाल के कई क्षेत्रों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और नदियों के किनारे न जाने की अपील की है।