
हरिद्वार के निजी अस्पताल में दो महिलाओं की मौत,(फोटो साभार: ETV Bharat)
हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में दो गर्भवती महिलाओं की मौत हो गई। जिसके बाद दोनों महिलाओं के स्वजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। वहीं अफरा-तफरी के बीच डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी मौके से फरार हो गए। अस्पताल में हंगामा बढ़ने पर आस-पास के थानों की पुलिस भी बुलानी पड़ी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, कि दो गर्भवती महिलाएं डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुई थी। डिलीवरी के दौरान दोनों गर्भवती महिलाओं की मौत हो गई, गनीमत यह है दोनों के बच्चे सुरक्षित है। परिजनों का कहना है, कि अस्पताल में आवश्यक सेवाओं का आभाव था, जिसके कारण दो परिवार उजड़ गए।
परिजनों का कहना है, कि डिलीवरी होने के बाद महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित थे। डिलीवरी के दौरान अधिक रक्त स्राव होने के कारण महिला की स्थिति बिगड़ती चली गई। अस्पताल के स्टाफ ने रक्त चढ़ाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद प्रसूता को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, ननौता सहारनपुर निवासी टीनू यहां सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। उसने अपनी पत्नी मीनाक्षी को प्रसव के लिए रविवार को बहादराबाद में हाइवे किनारे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। शाम के समय प्रसव के दौरान मीनाक्षी की मौत हो गई। डाक्टरों ने दावा किया, कि बमुश्किल नवजात की जान बचाई गई है।
कुछ घंटों बाद अस्पताल में भर्ती नारसन मंगलौर निवासी मोंटी की पत्नी खुशबू की भी प्रसव के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने घटना के बारे में सुना तो वो हॉस्पिटल की ओर दौड़ पड़े। काफी भीड़ जमा होने पर लोगों ने हॉस्पिटल में हंगामा करना शुरू कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया, कि अस्पताल में उस वक्त कोई विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद नहीं था। स्टाफ भी अनुभवहीन था। परिजनों का कहना है, कि अगर समय पर योग्य चिकित्सक और समुचित इलाज मिलता, तो दोनों महिलाओं की बचाई जा सकती थी। हंगामे की सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और किसी तरह बिगड़ती स्थिति को शांत किया।
बहादराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौड़ के साथ ही कई थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई। वहीं एसपी सिटी पंकज गैरोला का कहना है कि निजी अस्पताल में दो महिलाओं की मौत का मामला सामने आया है। एसपी सिटी, हरिद्वार पंकज गैरोला ने कहा, कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।