
उत्तराखंड में आज शुक्रवार को भी तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जनपदों के कुछ स्थानों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने के आसार है। वहीं आगामी दिनों की बात करें, तो 30 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने के आसार है।
उत्तराखंड में मानसूनी बारिश के एक बार फिर जोर पकड़ने से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के पर्वतीय जनपदों के अनेक स्थानों और मैदानी जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य के रुद्रप्रयाग एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश में मानसून की बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में कई मार्ग बाधित होने से आमजन व तीर्थयात्रियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, बागेश्ववर में एक, चमोली में छह, देहरादून में दो, रुद्रप्रयाग और टिहरी में दो-दो सड़कें बंद हैं। जबकि उत्तरकाशी जिले में छह ग्रामीण सहित कुल सात सड़कें बंद हैं।
वहीं चारधाम यात्रा मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है। जिसके बाद प्रशासन यात्रियों को रोककर सुरक्षित होने पर आगे की यात्रा पर भेज रहा है। भारी बारिश से मैदानी जिलों के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन हो गई है। हालांकि, लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।