
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में शनिवार को भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार 20 जुलाई को राज्य के तीन जिलों के लोगों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के तीन जनपदों में मूसलधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में इन दिनों मानसून के सीजन का दौर चल रहा है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में मध्यम से तीव्र बारिश का दौर जारी है। वहीं मैदानी इलाको में आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं और हल्की से मध्यम गति की हवाएं बह रही हैं। जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में 20 जुलाई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही गढ़वाल मंडल के तीन और कुमाऊं मंडल के दो और अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Impact and suggestions for Uttarakhand issued on 18.07.2025 pic.twitter.com/JYyVMGqzJW
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) July 18, 2025
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गढ़वाल मंडल के तीन जनपदों देहरादून, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। जबकि राज्य के शेष जिलों में भी कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
21 जुलाई को भी मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के चार जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। साथ ही रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में भी सोमवार को भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
वहीं 22 जुलाई को भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा, हालांकि इस दिन के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि अन्य जिलों में मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
राजधानी देहरादून में सुबह से धूप खिलने और शाम के समय रुक-रुक कर बारिश की बौछारें पड़ने का दौर जारी है। हालांकि शुक्रवार सुबह से ही धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। वहीं पहाड़ों में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है। प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ की वजह से कई सड़कें बंद है और लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।