प्रसिद्ध शूटर जॉय हुकिल (फोटो साभार: X@ETVBharatUK)
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के गजल्ड़ गांव में पिछले कई दिनों से सक्रिय आदमखोर गुलदार के आतंक से आखिरकार ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। बीते बुधवार की देर रात शिकारी जॉय हुकिल और उनकी टीम ने एक गुलदार को मार गिराया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को नागदेव रेंज पौड़ी पहुंचा दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते गजल्ड़ गांव में 45 वर्षीय राजेंद्र नौटियाल को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में लगातार गुलदार की सक्रियता नजर आ रही थी। गुलदार कई पालतू पशुओं का शिकार भी कर रहा था। जिससे गुलदार के खौफ में जीने को मजबूर ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया था।
स्थानीय निवासियों ने गुलदार के दिनोंदिन बढ़ते हुए आतंक को देखते हुए विभाग से मांग की, कि विभागीय शूटर के साथ-साथ एक प्राइवेट शूटर को भी तत्काल तैनात किया जाये, जिससे जल्द ही नरभक्षी गुलदार का अंत किया जा सके। इसके बाद वन विभाग ने प्राइवेट शूटर जॉय हुकिल को क्षेत्र में तैनात किया। इसी क्रम में बुधवार देर रात प्राइवेट शूटर ने सक्रिय गुलदार को ट्रैक कर शूट कर दिया।
बता दें, कि बीते बुधवार को चौबट्टाखाल क्षेत्र में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गजल्ड गांव में पिछले एक सप्ताह से गुलदार की लगातार सक्रियता से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ था। पौड़ी जिले के विभिन्न विकासखंडों में लगातार हो रहे गुलदार के हमले से ग्रामीण दहशत में जीने के लिए मजबूर है।
वन डीएफओ पौड़ी अभिमन्यु सिंह ने बताया, कि मारे गए गुलदार की उम्र लगभग 5 वर्ष है। यह मादा गुलदार है। उन्होंने बताया, कि जो ट्रैप कैमरे घटनास्थल और आसपास लगाए गए थे, उनमें जो गुलदार कैद हुए था, ये वही गुलदार है। गुलदार को नागदेव रेंज पौड़ी ले जाया गया है। जहां उसके शव की विस्तृत जांच करवाई जाएगी।

