
लापता कर्मचारी हिमाचल के कुल्लू में मिला, (फोटो साभार: X@ETVBharatUK)
मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में एमटीएस पद पर तैनात विशाल नेगी को पुलिस ने खोज निकाला है। विशाल नेगी को मसूरी पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मणिकरण थाना क्षेत्र से स्कुशल बरामद कर लिया है। जिसके बाद विशाल नेगी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विशाल नेगी 6 सितंबर की शाम से लापता था। जिसकी तलाश के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा निर्देशित किया था। मामला देश की प्रतिष्ठित एकेडमी से जुड़ा होने के कारण विशाल नेगी की तलाश के लिए पुलिस ने बिना समय गंवाए काम शुरू किया।
मसूरी पुलिस ने तमाम प्रयासों के बाद हिमाचल पुलिस के सहयोग से विशाल को एक होटल से सकुशल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान विशाल ने बताया, कि वह घर में दादा दादी से बातचीत बंद होने ओर थोड़ा कर्ज होने के कारण डिप्रेशन में चला गया था। उसकी समझ में कुछ नहीं आ रहा था, तो वह शांति की खोज में जंगल-जंगल घूमने लगा।
विशाल नेगी ने बताया, कि उसके साथ किसी ने कोई अपराध कार्य नहीं किया है और वह खुद की मर्जी से कुल्लू आया है। विशाल नेगी की सकुशल बरामदगी के बाद उसे चाचा और उसके छोटे भाई के सुपुर्द किया गया। विशाल के परिजनों से पुलिस की सराहना की है।
परिजनों ने कहा, इस समय हिमाचल और उत्तराखंड दोनों राज्य आपदा की मार झेल रहे है और दोनों राज्यों की पुलिस राहत और बचाव अभियान में जुटी हुई है। हालांकि, ऐसे कठिन समय में पुलिस ने उनकी सहायता की। उन्होंने बताया, कि पुलिस अथक प्रयासों के बाद विशाल तक पहुंची और उसे सकुशल बरामद किया। इसके लिए वे दोनों राज्यों की पुलिस को धन्यवाद देते है।