
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बारिश का क्रम कुछ हल्का सा पड़ गया है, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में मानूसन जमकर बरस रहा है। शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का विशेष अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार 5 जुलाई को देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों के अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है, जबकि नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों के ज्यादातर इलाकों में बारिश होगी। वहीं अन्य जिलों में भी बारिश का अनुमान है, लेकिन वो हल्की और मध्यम होगी।
Weather Advisory for Uttarakhand issued on 04.07.2025 pic.twitter.com/hKlk8wXhRh
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) July 4, 2025
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आगामी पांच दिनों में उत्तराखंड के सभी जिलों में अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग देहरादून के निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने बताया, कि मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय है। नैनीताल जिले में अधिक बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया, कि मानसून की अच्छी बारिश के चलते वर्षा सामान्य से अधिक हो रही है।
उल्लेखनीय है, कि उत्तराखंड में मानसून के पहुंचने के पहले से प्री मानसून बारिश हो रही थी, जबकि 20 जून को मानसून के एक्टिव होने बाद लगातार बारिश हो रही है। मानसून के पहुंचने के बाद बारिश का दायरा और अनुपात बढ़ गया। पहाड़ी इलाकों में बारिश से सामान्य जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। वहीं मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या होने लगी है।