
उत्तरकाशी के धराली में पहाड़ से आई जलप्रलय,(फोटो साभार: X@adgpi)
उत्तरकाशी जिले के धराली गाँव में मंगलवार की दोपहर खीरगंगा में बाढ़ आने से तबाही मच गई। खीरगंगा नदी में आई भीषण बाढ़ के बाद गंगोत्री यात्रा के मुख्य पड़ाव में पड़ने वाला धराली गांव तबाह हो चुका है। साथ ही कई होटल, लॉज, रेस्टोरेंट और घर ढह गए है। इस आपदा में कई लोग लापता हो गए है, जबकि कई की मौत की आशंका है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार, धराली में खीर गंगा में बादल फटने के कारण आए मलबे और पानी के सैलाब ने जन-जीवन तबाह कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक कई होटलों सहित रिसॉर्ट और दुकानें और भवन सहित कई लोग मलबे में दब गए। वहीं इस दौरान धराली का प्रसिद्ध कल्प केदार मंदिर भी पूरी तरह मलबे में बह गया।
उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने बताया, कि घटनास्थल पर जिला प्रशासन, सेना, SDRF और NDRF की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। आपदा कंट्रोल रूम से भी हालात पर निरंतर निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, लगभग 40-50 घर बह गए हैं और 50 से ज्यादा लोग लापता हैं।
घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है, कि महज कुछ ही सेकंड में खीरगंगा नदी के मार्ग पर भारी मलबा काफी तेज गति से नीचे की तरफ आ रहा है। कुछ ही देर बाद तेज गति से आ रहा मलबा होटल और लॉज की तरफ बढ़ा। वीडियो में लोगों को भागते हुए भी देखा जा रहा है।
''जिंदा बचने के लिए घरों से भागते लोग लेकिन देखते ही देखते बहते दिखे कई लोग''
गंगोत्री धाम स्थित धराली गांव में भीषण तबाही, कई लोगों के मारे जाने की संभावना भगवान सबकी रक्षा करे 🙏🏻🙏🏻#Uttarakhand #Dharali #Gangotri #landslide pic.twitter.com/3fbrKTsyOx
— Pyara Uttarakhand प्यारा उत्तराखंड (@PyaraUKofficial) August 5, 2025
वहीं दूर खड़े लोग शोर मचाकर पीड़ितों को सावधान भी कर रहे हैं, लेकिन तेज गति से आता पानी का शोर और भयानक बाढ़ में कुछ ही सेकंड में सब तबाह कर दिया। इस आपदा में अभी तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि कई लोग घायल और लापता हैं। मौके पर NDRF की 4 टीमें और SDRF की 3 टीमों के साथ ही कई अन्य दल भी आपदा में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर रहे है। अभी तक 20 लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है।
बताया जा रहा है, कि बादल खीरगंगा नदी के ऊपरी क्षेत्र में कहीं फटा, जिससे दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक खीरगंगा नदी में पानी व मलबे के साथ सैलाब आया और इस सैलाब में धराली बाजार समेत आसपास के होटल, होमस्टे ताश की पत्तों की तरह ढह गये। धराली आपदा में बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने की सूचना है, हालांकि सैलाब में लापता होने वाले लोगों की संख्या का पता नहीं चल पाया है। लापता की संख्या बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 6 अगस्त को उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका जताई है। इसके मद्देनजर उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 6 अगस्त को जिले के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।