सीएम धामी ने सीमावर्ती क्षेत्र मिलम का किया दौरा,,(फोटो साभार : X@DIPR_UK)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार सुबह पिथौरगाढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मिलम पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने चीन सीमा पर राष्ट्र की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया। मुख्यमंत्री धामी ने जवानों को जलेबी परोसी और उनके साथ मिलकर ‘भारत माता की जय’ का नारा भी लगाया।
ITBP के जवानों से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने उनके राष्ट्र सेवा के जज्बे और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी समर्पण भाव से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने आईटीबीपी के जवानों के साथ जलपान भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा, देश की सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा में जवानों का योगदान अतुलनीय है और उनका अनुशासन, परिश्रम एवं देशभक्ति सभी के लिए प्रेरणादायक है।
आज पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ सीमांत गांव मिलम में @ITBP_official के वीर जवानों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। दुर्गम परिस्थितियों में भी राष्ट्र की सेवा में समर्पित हमारे जवानों की प्रतिबद्धता और सीमांत क्षेत्र के लोगों का सहयोग प्रेरणादायक है। इस दौरान जवानों के साथ बात कर… pic.twitter.com/OCeEck2YFd
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 29, 2025
इसके बाद सीएम धामी ने सीमांत क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों के साथ भी सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं से संबंधित विषयों पर चर्चा की तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीमांत गांवों के सर्वांगीण विकास हेतु ‘वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम’ प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसके तहत इन क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने, स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास तेजी से जारी हैं।”
#WATCH | Milam: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami says, "…You all know that our Prime Minister is the first Prime Minister of the country to visit Adi Kailash, Gunji region, Mana region, Harsil. He is the first Prime Minister of independent India to visit so many… pic.twitter.com/TtJfCkDEEh
— ANI (@ANI) October 29, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा, कि प्रदेश सरकार सीमांत क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। आगामी समय में इन क्षेत्रों में सड़क, संचार, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि सीमाओं पर बसने वाले लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो सके। उन्होंने सीमा क्षेत्र के नागरिकों के सहयोग और राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की, कि जोहार क्लब मुनस्यारी में इनडोर स्टेडियम बनाया जायेगा। ग्राम मिलम में नन्दा देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा। ग्राम बिल्जू में सामुदायिक मिलन केन्द्र का निर्माण कार्य किया जायेगा।

