
CM धामी ने समीक्षा बैठक में आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली, (फोटो साभार : X@DIPR_UK)
उत्तराखंड में सोमवार की देर रात से हुई मूसलाधार बारिश से भारी तबाही हुई है। देहरादून समेत अन्य जगहों पर आपदा जैसे हालात बने हुए है। हालांकि, सीएम धामी की निगरानी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव के कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार की देर रात राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया।
इस दौरान सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन समेत अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री धामी ने आपदा कंट्रोल रूम में देहरादून तथा प्रदेश के अन्य जनपदों में सोमवार रात अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली तथा युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि अतिवृष्टि के कारण जो लोग भी प्रभावित हुए हैं, उन्हें तत्काल हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। जो लोग लापता हुए हैं, उनकी तलाश के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा, कि आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए सभी जनपदों में विशेष सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्रदेश में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति पर नजर रखने तथा जनपदों व विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से राजधानी देहरादून तथा प्रदेश के अन्य जनपदों में अतिवृष्टि से हुए नुक़सान का आकलन करने तथा युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो लोग प्रभावित हुए हैं, उन्हें तत्काल हर संभव सहायता उपलब्ध… pic.twitter.com/z8s3vr3uq4
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 16, 2025
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए, कि प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता पहुंचाई जाए तथा सभी आवश्यक संसाधनों को सक्रिय किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि को रोका जा सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा, कि बचाव कार्यों में तेजी लाते हुए प्रभावित नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। साथ ही मौसम पूर्वानुमान को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए है।
सीएम धामी ने कहा, कि शासन और प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट मोड में है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए, कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए तथा राहत शिविरों में आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे भोजन, पेयजल, चिकित्सा सुविधा और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फील्ड पर कार्य कर रही टीमें, विशेषकर एसडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के कर्मचारियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा, कि सभी टीमें समन्वित रूप से कार्य करें और जनता को हर संभव सहायता प्रदान करें।
सीएम धामी ने नागरिको से भी अपील करते हुए कहा, कि वे प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा, कि राज्य सरकार हर नागरिक के साथ है और संकट की इस घड़ी में हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया, कि प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दूरभाष पर उत्तराखंड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा, कि केंद्र सरकार आपदा की इस घड़ी में राज्य के साथ मजबूती से खड़ी है। बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव, सचिव आपदा प्रबंधन NDRF, SDRF के अधिकारी सहित वर्चुअल माध्यम से सभी जनपदों के जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।