
सीएम धामी ने दिल्ली में संगठन मीटिंग में हुए शामिल, (फोटो साभार: X@pushkardhami)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार 22 अगस्त को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय विद्युत और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से शिष्टाचार भेंट की। दिल्ली दौरे के दौरान सीएम धामी उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी समेत प्रदेश के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के साथ संगठन बैठक में भी शामिल हुए।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने धराली क्षेत्र सहित राज्य के विभिन्न भागों में हाल ही में आई आपदा और अतिवृष्टि के कारण सड़कों और पुलों को हुए नुकसान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से धराली क्षेत्र में सड़कों और पुलों को हुए नुकसान का जिक्र करते हुए इनके शीघ्र मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए केंद्रीय सहयोग का अनुरोध किया।
नई दिल्ली में आदरणीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी से भेंट कर धराली (उत्तरकाशी) में आपदा से सड़कों व पुलों को हुए व्यापक नुकसान की जानकारी साझा की। इस दौरान क्षेत्र में सड़क मार्गों और पुलों की शीघ्र मरम्मत एवं पुनर्निर्माण हेतु सहयोग का आग्रह… pic.twitter.com/FTavagHr89
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 22, 2025
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के समक्ष राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी अतिवृष्टि से प्रभावित सड़कों व पुलों की जानकारी साझा करते हुए इनके लिए भी केंद्र सरकार से शीघ्र सहायता प्रदान किए जाने की आवश्यकता जताई। सीएम धामी के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आवश्यक सहायता का सकारात्मक आश्वासन दिया।
दिल्ली दौर के दौरान सीएम धामी केंद्रीय विद्युत और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट कर ऋषिकेश में HT/LT विद्युत लाइनों के भूमिगत किए जाने और स्वचालन से जुड़े ₹547.83 करोड़ की डीपीआर को RDSS योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही इसी तर्ज पर हरिद्वार कुंभ क्षेत्र के लिए ₹315 करोड़ के प्रस्ताव को भी RDSS योजना में सम्मिलित करते हुए शीघ्र अनुमोदन का अनुरोध किया।
New Delhi | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami today met Union Power Minister Manohar Lal Khattar in New Delhi and discussed several important issues for the state. The Chief Minister requested the Central Government for cooperation on issues related to infrastructure… pic.twitter.com/YWqbdmgcKM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 22, 2025
सीएम धामी ने इस अवसर पर ऋषिकेश, हरिद्वार और अन्य तीर्थ क्षेत्रों में आगामी कुंभ 2027 को ध्यान में रखते हुए बुनियादी ढांचे के विकास एवं आवास योजनाओं से जुड़े विषयों समेत ऋषिकेश-गंगा, हरिद्वार-गंगा व टनकपुर शारदा रिवरफ्रंट को विश्व स्तरीय धार्मिक-सांस्कृतिक स्थल बनाने हेतु टीएचडीसी की सीएसआर निधि से ₹100 करोड़ के सहयोग का आग्रह किया।
साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत राज्य में एएचपी घटक की आवंटित 15,281 आवासीय इकाइयों में ईडब्ल्यूएस वर्ग को कम CIBIL स्कोर व असंगठित आय के कारण ऋण नहीं मिल पा रहा, इस विषय पर केंद्र से बैंकों व संस्थानों को विशेष दिशा-निर्देश जारी करने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में पूर्ववर्ती 40:40:20 की चरणबद्ध भुगतान प्रणाली को पुनः लागू करने का अनुरोध किया।
सीएम धामी नई दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित संगठन की बैठक में भी शामिल हुए। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, राज्यसभा सांसद एवं उत्तराखं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, लोकसभा सांसद अजय टम्टा, अजय भट्ट, माला राजलक्ष्मी शाह और प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार उपस्थित रहे।