
CM धामी ने खटीमा में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का लोकार्पण किया,(फोटो साभार: X@DIPR_UK)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंगलवार (29 जुलाई 2025) को अखिल भारतीय शिक्षा समागम के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ₹26.23 करोड़ की लागत से निर्मित केंद्रीय विद्यालय, खटीमा का लोकार्पण किया। बता दें, कि खटीमा विधायक रहते हुए सीएम धामी ने केंद्रीय विद्यालय को भारत सरकार से स्वीकृत कराया था।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, कि खटीमा विधायक रहते हुए उन्होंने केंद्रीय विद्यालय को केंद्र सरकार से स्वीकृत कराया था। खटीमा में केंद्रीय विद्यालय का उनका सपना आज साकार हुआ, जिसमें अब खटीमा के नौनिहाल अपनी शिक्षा को ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने कहा, कि आज खटीमा में लंबे समय से केंद्रीय विद्यालय की मांग साकार हुई है। विद्यालय के भव्य भवन का भी लोकार्पण हुआ है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि यह सभी के लिए हर्ष और गौरव के क्षण है। देश में शिक्षा के क्षेत्र में आई नई क्रांति के 5 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर खटीमा में भी ज्ञान और विज्ञान के नए युग का आरंभ हो रहा है। मुख्यमंत्री ने खटीमा को केंद्रीय विद्यालय की सौगात देने के लिए सभी खटीमा वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, केंद्रीय विद्यालय की शिक्षा हमारी सेना, अर्द्धसैनिक बलों तथा उन तमाम कार्मिकों के बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वर्ष 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा में अखिल भारतीय शिक्षा समागम के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ₹26.23 करोड़ की लागत से निर्मित केंद्रीय विद्यालय, खटीमा का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर… pic.twitter.com/Mj0bzCBDzB
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) July 29, 2025
सीएम धामी ने कहा, कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से बच्चों को रोजगार परक शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में भी सहायता मिल रही है। इसमें शोध और अनुसंधान को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक सोच का विकास भी हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। जिसके अंतर्गत हमने प्रदेश के 5600 से अधिक आंगनवाड़ी केन्द्रों में बालवाटिका कक्षाओं की शुरुआत कर एक महत्वपूर्ण और दूरगामी शैक्षणिक पहल की है। उन्होंने कहा, कि राज्य सरकार ने खटीमा में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल से लेकर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
सीएम धामी ने बताया, कि खटीमा में हाई-टेक बस स्टैंड, आधुनिक आईटीआई और पॉलीटेक्निक कॉलेज तथा 100 बेड के नए अस्पताल परिसर, राष्ट्रीय स्तर के अत्याधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण कर बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया है। क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने हेतु गदरपुर-खटीमा बाईपास और नौसर में पुल निर्माण के साथ ही पूरे क्षेत्र में सड़कों का व्यापक नेटवर्क विकसित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, कि राज्य सरकार ने राजकीय महाविद्यालय खटीमा में एमकॉम और एमएससी की कक्षाएं शुरू करवाई हैं। जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में एकलव्य विद्यालय का संचालन भी प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा, कि राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्य कर रही है।
सीएम धामी ने बताया, एसडीजी इंडेक्स रिपोर्ट में सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में पूरे देश में हमारा राज्य प्रथम स्थान पर पहुंचा है। उन्होंने कहा, कि बीते वर्ष में बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाने में सफलता प्राप्त की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, कि राज्य में सख्त दंगारोधी और धर्मांतरण विरोधी कानून को लागू किया गया है।
#WATCH | Khatima: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "…We have become a leading state in providing employment opportunities to the youth. We have successfully reduced the unemployment rate by 4.4% in one year, surpassing the national average. We have ensured strict action… pic.twitter.com/bxTAePgjvm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 29, 2025
उन्होंने कहा, कि राज्य में साढ़े छह हजार एकड़ से अधिक की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। 200 से अधिक अवैध मदरसों को सील करने के साथ 500 से अधिक अवैध संरचनाओ को भी हटाया है। प्रदेश में ऑपरेशन कालनेमि भी प्रारंभ किया है जिसके माध्यम से हम राज्य में सनातन धर्म को बदनाम करने वाले पाखंडियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।
सीएम धामी ने कहा, कि राज्य में समान नागरिक संहिता कानून लागू किया गया है। इसके साथ राज्य के 23 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा, कि राज्य से भ्रष्टाचार रूपी दीमक को जड़ से समाप्त करने के लिए ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किया जा रहा है।
इसी का परिणाम है, कि पिछले तीन वर्षों में भ्रष्टाचार में लिप्त आईएएस, पीसीएस सहित करीब 200 से अधिक लोगों को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, कि राज्य सरकार देवभूमि उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने विकल्प रहित संकल्प को पूर्ण करने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है।
बता दें, कि खटीमा विधायक रहने के दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय विद्यालय को भारत सरकार से स्वीकृत कराया था। मार्च 2019 को केंद्र सरकार से स्वीकृत मिलने के बाद केंद्रीय विद्यालय को राजकीय इंटर कॉलेज बढ़िया के पुराने केंद्रीय विद्यालय में अस्थाई तौर में संचालित किया जा रहा था। केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण कार्य जनवरी 2023 से शुरू हुआ था।