
CM धामी ने चारधाम यात्रा जाने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, (फोटो साभार: X/@OfficeofDhami)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (3 मई 2025) को ऋषिकेश में संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा चारधाम यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। चारधाम यात्रा के औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम धामी ने तीर्थयात्रियों की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ट्रांजिट कैंप में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तीर्थयात्रियों ने गढ़भोज का स्वाद भी लिया।
चारधाम यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि उत्तराखंड के साथ ही समस्त विश्व में रहने वाले सनातन धर्म के लोगों को चारधाम यात्रा का इंतजार रहता है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और यात्रा को बेहतर बनाने के लिए धरातल पर कार्य किए गए हैं।
ऋषिकेश में आयोजित संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा आयोजित चारधाम यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर चारधाम यात्रा के लिए जा रही बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाबा केदार और बदरी नारायण से प्रार्थना करता हूं कि यह पावन यात्रा इस वर्ष भी सुखद,… pic.twitter.com/ZQcFSbLmzW
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 3, 2025
सीएम धामी ने कहा, कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से प्रतिवर्ष चारधाम यात्रा नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। यह चारधाम के प्रति श्रद्धालुओं की असीम आस्था का प्रतीक है। मुझे पूर्ण विश्वास है इस वर्ष भी चारधाम यात्रा नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। उन्होंने कहा, कि “हमारा यह संकल्प है कि देवभूमि आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार ने चारधाम यात्रा मार्ग की सड़कों को बेहतरीन बनाने का कार्य किया है। इन शानदार सड़कों से अब यात्रा में लगने वाले समय में भी कमी आई है और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो पा रही है।”
"आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार ने चारधाम यात्रा मार्ग की सड़कों को बेहतरीन बनाने का कार्य किया है। इन शानदार सड़कों से अब यात्रा में लगने वाले समय में भी कमी आई है और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो पा रही है।": माननीय… pic.twitter.com/DoBrz75Hci
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) May 3, 2025
सीएम धामी ने कहा, कि संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए परिवहन की दृष्टि से उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं जो अत्यंत सराहनीय हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, कि देवभूमि के कण-कण में देवी-देवताओं का वास है और इसे स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, इसलिए मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें और इस व्यवस्था में प्रदेश सरकार का सहयोग करें।