
रोश्मिता होजोई, (फोटो साभार: etvbharat)
ऋषिकेश में संदेहास्पद परिस्थितियों में लापता हुई रोश्मिता होजोई की लाश नदी में मिलने के मामले में असम के सीएम हिमंत बिश्वा सरमा और कांग्रेसी सांसद गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर युवती की मौत की तेज और निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सीएम धामी ने असम के मुख्यमंत्री के पत्र का जवाब दिया है।
मुख्यमंत्री धामी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में लिखा, माननीय मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा जी, हम आपकी चिंता से सहमत हैं। हम निष्पक्ष, पारदर्शी और समय पर जांच सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। सीएम धामी ने बताया, कि उन्होंने राज्य के डीजीपी को पूरे मामले की गहन और विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए है।
We share your concern Hon’ble CM Shri @himantabiswa Ji. We are fully committed to ensuring a fair, transparent, and timely investigation.
I have directed the state's DGP to conduct a thorough and detailed investigation of the entire incident. https://t.co/tPsDtKpbs9
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 13, 2025
बता दें, कि 5 जून, 2025 को रोश्मिता होजोई रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की परीक्षा देने के लिए असम से दिल्ली आई हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, कि कथित तौर पर रोश्मिता उसी दिन लापता हो गईं थी। बाद में उनका शव 10 जून को टिहरी जिले के मुनिकी रेती थाना अंतर्गत नदी के तट पर मिला था।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, रोश्मिता 6 जून को अपने एक दोस्त हेमंत वर्मा के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने के लिए आई थी। पुलिस के अनुसार, हेमंत और रोश्मिता ने कॉलेज में एक साथ पढ़ाई की है। काफी समय से दोनों सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे के संपर्क में थे।
इसी बीच रोश्मिता होजोई असम से दिल्ली एग्जाम देने आई थी। इस दौरान दिल्ली में उसकी मुलाकात हेमंत वर्मा से हुई। दिल्ली में ही दोनों का ऋषिकेश घूमने का प्लान बना। बताया जा रहा है, कि दोनों ने सबसे पहले नीलकंठ जाने का प्लान बनाया। इसी बीच हेमंत ने अपने एक दोस्त पंकज को भी अपने साथ ले लिया था।
टिहरी के एसपी जेआर जोशी ने बताया, कि यात्रा सीजन के दौरान होने वाली भीड़भाड़ और अधिक ट्रैफिक जाम होने की वजह से उन्होंने नीलकंठ जाने का प्लान टाल दिया था। इसके बाद वे लोग ऋषिकेश के पास ही शिवपुरी स्थित एक होटल में रुके। अगले दिन शिवपुरी में राफ्टिंग जाने से पहले हेमंत और रोश्मिता के बीच कुछ बहस हुई, जिसके बाद रोश्मिता नाराज होकर कहीं चली गई।
जब काफी देर बाद भी रोश्मिता वापस नहीं लौटी, तो हेमंत और उसके दोस्त ने उसे आसपास ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद युवकों ने युवती के लापता होने की सूचना पुलिस को भी दी। पुलिस ने रोश्मिता के परिजनों को भी मामले की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने मुनीकी रेती थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई।
इसी दौरान कुछ लोगों ने बताया, कि एक युवती गंगा में बह गई है। नदी में युवती के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मंगलवार 10 जून को पुलिस को रोश्मिता होजोई की लाश गंगा में मिली। इस मामले में रोश्मिता की मां ने असम में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसे अब उत्तराखंड के उपायुक्त पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया है।