
8 ऑटोमैटिक पिस्टल्स और मैग्जीन के साथ तस्कर गिरफ्तार, (फोटो साभार: X@uttarakhandcops)
उत्तराखंड एसटीएफ और ऊधमसिंहनगर पुलिस ने अवैध हथियारों के तस्कर को आठ ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है, कि असलहा तस्कर मध्यप्रदेश के डीलर से पिस्टल लाकर जनपद में सप्लाई कर रहा था। आरोपित पहले भी लूट और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।
जानकारी के अनुसार, एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी, कि रुद्रपुर क्षेत्र में भारी मात्रा में असलहों की सप्लाई होने जा रही है। सूचना पर एसटीएफ और कोतवाली रुद्रपुर की टीम ने बुधवार की देर रात चेकिंग अभियान चलाते हुए बागवाला क्षेत्र में दबिश देते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान आरोपित के पास 8 ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना नाम खजान सिहं पुत्र गुरूचरण सिहं निवासी बागवाला, थाना रूद्रपुर बताया। उसने बताया, कि वह अपने साथियों के साथ पिछले कुछ सालों से बहरानपुर, मध्यप्रदेश से सरताज नाम के व्यक्ति से जो मध्यप्रदेश में अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर है उससे हथियार लेकर आता है।
अन्तर्राज्यीय तस्कर ने पुलिस को बताया, कि उसने अपने साथियो के साथ पहले भी इस प्रकार की सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में सप्लाई कर चुका है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने कई नामों का खुलासा भी किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
#UttarakhandPolice एसटीएफ और ऊधमसिंहनगर पुलिस ने ज्वाइंट ऑप्रेशन में रुद्रपुर निवासी अन्तर्राज्यीय तस्कर खजान सिंह को 08 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल व मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पूर्व में भी लूट तथा अवैध हथियार की तस्करी में जेल जा चुका है। pic.twitter.com/xnbiNsg3FD
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 24, 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया, कि पिछले कुछ वक्त से सूचना प्राप्त हो रही थी आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत बाहरी राज्यो से अवैध हथियारों की तस्करी की जा सकती है, इस संबंध में एसटीएफ की टीमों को अपने-अपने क्षेत्रो में निगरानी रखने के विशेष निर्देश दिये गए थे।
उन्होंने बताया, कि क्षेत्र में अवैध हथियारों की स्मगलिंग में संलिप्त पूर्व में जेल गये अथवा जिनके नाम प्रकाश में आये हो, उन अपराधियों पर उत्तराखंड एसटीएफ ने कड़ी निगरानी रखी। कल देर रात्रि में कुमाऊं यूनिट ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के साथ मिल कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 8 ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई है।