
बोलेरो पर पहाड़ी से गिरा बोल्डर, (फोटो साभार: ETV Bharat)
उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है। पौड़ी जिले के कोटद्वार में अचानक बारिश के बीच पहाड़ी से बोल्डर आ गिरा। जिसकी चपेट में सवारियों से भरा बोलेरो वाहन आने से बढ़ा हादसा हो गया। बोल्डर गिरने से वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में वाहन के अंदर बैठे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सोमवार 4 अगस्त को पौड़ी-कोटद्वार-मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार के पास हुई है। बताया जा रहा है, कि बोलेरो वाहन संख्या UK 11 TA 1610 दुगड्डा से सवारियों को लेकर कोटद्वार आ रहा था। जैसे ही बोलेरो वाहन कोटद्वार के सिद्धबली बैरियर के पास पहुंचा तभी पहाड़ी से अचानक एक बड़ा बोल्डर टूटकर सीधे बोलेरो पर आ गिरा।
दुगड्डा-कोटद्वार हाईवे पर सिद्धबली मंदिर के पास भारी बोल्डर गिरने से बड़ा हादसा। बीरोंखाल-किल्बोखाल से कोटद्वार आ रही मैक्स पर गिरे बोल्डर से दो लोगों की मौके पर मौत, छह घायल। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।
#Uttarakhand #RoadAccident pic.twitter.com/aNPDHC45Je— VOICES OF UTTARAKHAND (@Voice4UK) August 4, 2025
पत्थर की चपेट में आने से वाहन बुरी तरह से पिचक गया, जबकि अंदर बैठी सवारी भी बुरी तरह से कुचल गए। इस हादसे में 2 सवारियों ने वाहन के भीतर ही दम तोड़ दिया। जबकि, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
जहां स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और कोटद्वार के बेस अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोटद्वार निहारिका सेमवाल ने बताया, कि बोलेरो वाहन में 6 लोग सवार थे। यह वाहन दुगड्डा से कोटद्वार लेकर आ रहा था। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 4 घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
उन्होंने कहा, कि लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों से पत्थर गिरने की घटनाएं बढ़ रही है, इसलिए यात्रियों और वाहन चालकों से अपील है कि सावधानीपूर्वक आवाजाही करें और मौसम की जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा करें।
बता दें, कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक विशेषकर पर्वतीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने, पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचने और भूस्खलन संभावित इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है।