
खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन,(चित्र साभार:X/@hindnews24x7med)
खानपुर से विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच विवाद के बाद गिरफ्तार किए गए चैंपियन को आज कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसी क्रम हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को भी कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले से पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
बता दें, कि निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के खिलाफ पूर्व विधायक चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत पर पुलिस ने उमेश कुमार और उनके कुछ सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोर्ट परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
वहीं गोलीबारी की इस घटना का हरिद्वार पुलिस ने सख्त संज्ञान लिया है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने इस मामले में मीडिया से बातचीत में कहा, कि जिले में किसी भी तरह की गुंडई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दोनों नेताओं के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की है।
विधायक विवाद प्रकरण में कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख्त कार्यवाही, गुंडई किसी सूरत में बर्दाश्त नही, मौजूदा एवं पूर्व विधायकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज
🔘 सुरक्षा में दिए गए गनर होंगे वापस, उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट की जाएगी प्रेषित@uttarakhandcops pic.twitter.com/JEiueL1wsp— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) January 26, 2025
हरिद्वार एसएसपी ने बताया, कि सख्त एक्शन लेते हुए दोनों नेताओं के शस्त्र लाइसेंस भी कैंसिल कर दिए गए हैं। इसके अलावा इन दोनों नेताओं की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है। इनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी आज से पुलिस लाइन में वापस बुला लिए जाएंगे।
बता दें, कि वर्ष 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रंणव सिंह चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी को खानपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया था। वहीं उमेश कुमार इसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे थे। इस चुनाव में उमेश कुमार से कुंवरानी देवयानी हार गई थी। तभी से दोनों नेताओं के बीच में टशन चलती आ रही है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर अक्सर खानपुर से विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन दोनों एक-दूसरे को खूब गरियाते हुए नजर आते है। बताया जा रहा है, कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर विधायक उमेश कुमार और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच तीखी बयानबाजी हो रही थी, जिसका नतीजा यह निकलकर आया, कि देखते ही देखते जुबानी जंग में गोलीबारी तक की नौबत तक आ गई।
बता दें, कि बीते रविवार 26 जनवरी को पूर्व विधायक चैंपियन की ओर से निर्दलीय विधायक उमेश के कैंप कार्यालय पर गोली चलाने के बाद माहौल गर्मा गया था। इस घटना के बाद विधायक उमेश कुमार चैंपियन के कार्यालय पर हाथ में पिस्टल ले जाते हुए दिखाए दिए थे। जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। इस मामले में दोनों के समर्थकों में टकराव की स्थिति बन गई थी।
बता दें, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में विधायक उमेश शर्मा के दफ्तर पर की गई गोलीबारी के निशान दीवारों और शीशों पर नजर आ रहे है। दीवारों के ऊपर, खिड़कियों और शीशों पर गोलियों के निशान बता रहे हैं, कि अगर हमले के वक्त विधायक मौजूद होते और दोनों तरफ से गोलाबारी होती, तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।