
क्राइम सीरियल देख रची खौफनाक साजिश, (फोटो साभार: @haridwarpolice)
हरिद्वार जनपद के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से होटल कारोबारी के बेटे के अपहरण और हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। बदमाशों ने होटल कारोबारी के 20 वर्षीय बेटे की किडनैपिंग के बाद ही उसकी हत्या कर लाश को गंगनहर में फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस को शव नहीं मिला है। शव की तलाश में गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
हरिद्वार एसएसपी ने प्रमेंद्र डोबाल ने बताया, कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर गांव निवासी अनवर बीते शनिवार (6 सितंबर 2025) को घर से अपने होटल पिरान कलियर जाने के लिए निकला था, लेकिन वो होटल नहीं पहुंचा और संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया।। शाम 4 बजे से उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था।
अपहरण, हत्या और फिरौती👇https://t.co/RiMQBijkuQ pic.twitter.com/LFgu5z16in
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) September 9, 2025
मोबाइल बंद होने से उसके घरवालों को चिंता सताने लगी। देर रात तक अनवर वापस नहीं लौटा, तो उसकी आसपास इलाके में खोज शुरू की गई। शनिवार रात को अनवर के जीजा जुबैर के मोबाइल पर अनवर के मोबाइल से कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने अनवर को जिंदा छोड़ने के लिए 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी।
इसके बाद अनवर के परिजनों ने तत्काल अपहरण की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सीआईयू और कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया, कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। इसके बाद पुलिस टीम प्रारंभिक सुरागों के आधार पर होटल संचालक नसीर के यहां पिछले सात सालों से टेलर का काम कर रहे और किराएदार अमजद (दिव्यांग) और उसके दोस्त फरमान उर्फ लालू के ठिकाने तक पहुंची।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान दोनों ने कबूल किया, कि उन्होंने ही रुपयों के लालच में अनवर को किडनैप किया था। उन्होंने वारदात को अंजाम देने से पहले यू-ट्यूब पर क्राइम सीरियल देखकर अपहरण और पुलिस को गुमराह करने के तरीके सीखे। इसके बाद मोटी रकम के लालच में होटल कारोबारी के बेटे को अगवा कर लिया।
पूछताछ के दौरान 33 वर्षीय अमजद पुत्र सफीक निवासी मुकर्बपुर थाना कलियर और 32 वर्षीय फरमान उर्फ लालू पुत्र यामीन निवासी मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद ने कबूल किया, कि उन दोनों ने शनिवार 4 बजे अपनी टेलर की दुकान पर अनवर का गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उन्होंने लाश को दुकान में ही रखे प्लास्टिक के बोरे में छुपा दिया।
पुलिस के अनुसार, इसके बाद दोनों आरोपियों ने अनवर की लाश को बाइक की टंकी पर रखा, जिसके बाद फरमान अकेला ही धनौरी रोड़ तक लाश को बाइक पर लेकर गया, लेकिन बीच रास्ते में बाइक का टायर पंचर हो गया। इसके बाद फरमान ने अमजद को फोन कर बताया, कि बाइक पंचर हो गई है। फिर अमजद ने 300 रुपए किराये पर ई-रिक्शा लिया और खुद उसे चलाकर फरमान के पास पहुंचा।
धनौरी रोड से दोनों आरोपियों ने शव को ई-रिक्शा में डाला और सुमन नगर के पास गंगनहर में फेंक दिया। लाश को ठिकाने लगाने के बाद दोनों कलियर मेले में वापस आ गए। कुछ देर मेले में घूमने के बाद अमजद ने मृतक के मोबाइल से उसके जीजा जुबैर को फोन कर धमकी दी, अगर अनवर को जिंदा देखना चाहते हो, तो कल तक 25 लाख रुपयों का इंतजाम कर लेना।
इसके बाद अमजद ने मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया और अपने घर चला गया। अगले दिन रुड़की आकर अमजद ने लगभग 4 बजे मृतक के फोन से उसके जीजा को कॉल किया और 25 लाख रुपए के साथ पतंजलि फ्लाईओवर पर रात को एक बजे बुलाया।
इसके बाद अमजद कुछ देर पहले वहां पर रेकी करने गया, लेकिन जुबैर कहीं दिखाई नहीं दिया। आरोपी अमजद ने दोबारा मैसेज कर जीजा को भगवानपुर फ्लाईओवर पर रात 10 बजकर 30 मिनट पर बुलाया, लेकिन वो उस स्थान पर नहीं गया और मृतक का फोन बंद कर घर चला गया।