दोस्त का हत्यारा गिरफ्तार, (फोटो साभार : जागरण)
मुनिकीरेती ढालवाला स्थित शराब के ठेके के पास मामूली विवाद के चलते एक युवक ने अपने बचपन के दोस्त की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। युवक की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। शराब का ठेका बंद कराने की मांग करते हुए लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान शीशम झाड़ी निवासी 28 वर्षीय अजेंद्र कंडारी के रूप में हुई है। मूल रूप से टिहरी जिले की दोगी पट्टी के मठियाली गांव निवासी रायचंद कंडारी परिवार के साथ शीशमझाड़ी में गली नबंर-तीन में रहते हैं। मृतक के पिता ने बताया, कि उनका पुत्र अजेंद्र कंडारी ठेके और आसपास की दुकानों में पानी एवं अन्य सामान की सप्लाई करता था।
शनिवार 25 अक्टूबर की शाम लगभग साढ़े छह बजे पड़ोस में रहने वाला अक्षय ठाकुर उनके पुत्र को बुलाकर ले गया। जब बेटा रात नौ बजे तक घर नहीं पहुंचा, तो उन्होंने उसे फोन किया। जिस पर बेटे ने खारास्रोत क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान के पास होने की बात कही। रात करीब साढ़े 10 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया।
फोन करने वाले ने बताया, कि अजेंद्र के साथियों ने उसके साथ मारपीट की है। वो जख्मी हालत में उसे सरकारी अस्पताल ले गए हैं। इस पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां बेटा नहीं मिला। इस दौरान पता चला, कि आरोपित उसे एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद अजेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती प्रदीप चौहान ने बताया, कि पिता की तहरीर पर मुख्य आरोपित अक्षय ठाकुर निवासी शीशमझाड़ी मुनिकीरेती, सोनू व अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है, कि अक्षय ठाकुर नाई का काम करता है। शनिवार देर रात खाराश्रोत स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास अजेंद्र और उसके दोस्त अक्षय ठाकुर ने शराब पी। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया, कि अक्षय ठाकुर ने ठेली से चाकू उठाकर अजेंद्र की छाती में घोंप दिया। अजय ने एक बार नहीं बल्कि चाकू से कई बार वार किए।
मौके पर पहुंचे नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने शराब के ठेके के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा, कि इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है। उन्होंने कहा, खारा स्रोत स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की वजह से यहां पर आपराधी घटनाएं बढ़ गई है। अभी तक यहां पर चार बड़ी घटनाएं हो चुकी है। ओम गोपाल रावत ने शराब की दुकान को तत्काल बंद करने की मांग की।
बता दें, कि खाराश्रोत स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास एक या दो नहीं बल्कि सैकड़ो रेड़ी और ठेलियां लगती है। इन पर खाने-पीने की चीजें बेची जाती है। कई लोग अवैध रूप से ठेलियों के पास बैठकर शराब भी पीते हैं और सुरूर चढ़ने के बाद जमकर हंगामा भी करते है। पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। पुलिस भी कई बार औचक चालानी कार्यवाही भी करती रहती है।

