तेलुगु अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी का मंगलवार 8 सितंबर को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे और उन्होंने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में अपने निवास पर अपनी अंतिम सांस ली।
8 मई, 1946 को जन्मे जय प्रकाश रेड्डी ने फिल्म ब्रह्मपुत्रुडू के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसमें उन्होंने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। रायलसीमा बोली के साथ उन्होंने अपनी एक विशेष पहचान बना ली थी। जय प्रकाश रेड्डी टीचर थे और उन्हें काफी छोटी उम्र से ही एक्टिंग का शौक था।
जय प्रकाश रेड्डी दक्षिण भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री का एक बेहद लोकप्रिय और चर्चित नाम थे। उन्होंने अपने करियर में कई सफल फ़िल्मों में उल्लेखनीय भूमिकाएं निभायी थीं। जय प्रकाश रेड्डी को आखिरी बार महेश बाबू स्टारर फिल्म ‘सरिलरु नीकेवरु’ में देखा गया था जो इसी साल 11 जनवरी को रिलीज़ हुई थी। फिल्म में महेश बाबू ने रश्मिका मंदाना और विजयशांति के साथ प्रमुख भूमिका निभाई थी
जयप्रकाश रेड्डी ने मुख्य रूप से तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री में काम किया। हालांकि कन्नड़ और तमिल सिनेमा में भी उन्होंने कुछ फ़िल्मे की हैं। जयप्रकाश ने प्रेमिंचुकुंदाम रा, जयम मनदेरा, समरसिंहा रेड्डी, चेन्नकेशवरेड्डी, छत्रपति, गब्बरसिंग, सीतय्या, नायक, रेसुगुर्रम, मनम, टेम्पर, सहित कई फिल्मों में अभिनय किया था। जय प्रकाश रेड्डी कॉमिक के साथ-साथ खलनायक की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं।
सुपरस्टार महेश बाबू ने ट्वीट किया हैं कि ‘जयप्रकाश रेड्डी का निधन बेहद दुखद है। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के वो एक बेहतरीन अभिनेता और कॉमेडियन थे। उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार था। उनके परिवार को हिम्मत मिले।
Saddened by the passing of #JayaPrakashReddy garu. One of TFI's finest actor-comedians. Will always cherish the experience of working with him. Heartfelt condolences to his family and loved ones.
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) September 8, 2020
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी जय प्रकाश रेड्डी के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया तेलुगु सिनेमा और थिएटर ने जयप्रकाश रेड्डी के निधन के साथ आज एक रत्न खो दिया है।
Telugu cinema and theatre has lost a gem today with the demise of Jayaprakash Reddy Garu. His versatile performances over several decades have given us many a memorable cinematic moments. My heart goes out to his family and friends in this hour of grief. #JayaPrakashReddy pic.twitter.com/gOCfffmQjP
— N Chandrababu Naidu #StayHomeSaveLives (@ncbn) September 8, 2020
वहीं, सुधीर बाबू ने लिखा- ”सुबह उठते ही दुखद ख़बर मिली। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।
Woke up to a terrible news. Rest in peace sir. #JayaprakashReddy pic.twitter.com/pjadwyFblI
— Sudheer Babu (@isudheerbabu) September 8, 2020