
भारतवर्ष में अनादिकाल से ही भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कथाये विभिन्न माध्यमों से सुनाई जाती है। प्रचलित राम लीला का मंचन हो या रामानन्द सागर द्वारा भव्य स्तर पर बनायीं गई रामायण पर आधारित टेलीविजन धारावाहिक, जिनकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम प्रतीत होती है।
अब फिल्मो के माध्यम से भगवान राम की कथाओ की प्रस्तुति की जा रही है। इसी क्रम में बाहुबली से हिंदी फिल्मो में धमाल मचाने वाले प्रभास अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष में राम की भूमिका निभा रहे है और इनके साथ रावण की भूमिका में नजर आएंगे सैफ अली खान।
अब सैफ अली खान ने रावण पर बयान देकर हिन्दुओ की भावनाओ को ठेस पहुंचाई है। फिल्म में भूमिका रावण की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान ने मुंबई मिरर को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि फिल्म के माध्यम से हम रावण का मानवीय पक्ष दिखाएंगे एवं रावण द्वारा माता सीता के अपहरण की घटना का जायज पक्ष दिखाएंगे।
उनके इस बयान पर हिन्दू संगठनों द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है तथा उनका जमकर विरोध हो रहा है। इसके बाद सैफ अली खान ने रावण के सम्बन्ध एवं चरित्र पर दिए गए अपने बयान पर माफ़ी मांगी है। सैफ ने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओ को आहात करना नहीं था।
गौरतलब है कि पूर्व में भी मुंबई फिल्म जगत में बनने वाली फिल्मो में हिन्दू संस्कृति का मजाक या गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाता है। इसमें प्रमुख रूप से आमिर खान द्वारा पीके फिल्म में हिन्दू मान्यताओं पर आपत्तिजनक विश्लेषण परन्तु यही आमिर खान इस्लाम की कुरीतियों पर कुछ नहीं बोलता। इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने निर्माता बनकर पाताल लोक वेव सीरीज में ब्राह्मण जाती का अपमान वाले दृश्यों का फिल्मांकन किया था।
https://youtu.be/tXRuKcXYmts