बॉलीवुड के वही पुराने घिसेपिटे फॉर्मूले पर बनी महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में आलिया भट्ट संजय दत्त, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर प्रमुख भूमिका में है।
फिल्म के ट्रेलर काफी ठंडा है और पुरानी फिल्म सड़क की तरह कोई एक्शन और थ्रिलर नजर नहीं आ रहा है। हालाँकि संजय दत्त कई सीन में भावुक कर रहे है। परन्तु फिल्म के ट्रेलर में पुरानी वाली बात नहीं है।
सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को दर्शको ने पूरी तरह नकार दिया है। वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म के एक संवाद पर अपनी टिप्पणी दी है। कंगना रनौत इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया रिएक्शन देते हुए लिखा है कि Nice observation, क्या वो गुरु को मौलवी और कैलाश स्कैंडल को मक्का स्कैंडल से बदल सकते हैं? साधुओं की लिंचिंग की घटनाओं का इन्हीं पूर्वग्रहों से संबंध है? आखिर क्यों इन पाकिस्तानी एजेंटों को भारत में पूर्वाग्रह और धार्मिक विद्वेष फैलाने की इजाजत है?’
फिल्म ‘सड़क 2’ के ट्रेलर के एक सीन में आलिया भट्ट एक आध्यात्मिक गुरु की फोटो को देखकर कहती हैं, ‘इन गुरुओं की वजह से मैंने किसी अपने को खोया है। इस संवाद पर एक फिल्म आलोचक ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा की ट्रेलर में आलिया भट्ट कहती हैं कि इन गुरुओं की वजह से मैंने किसी अपने को खोया है, बस एक बार इसमें से गुरु शब्द हटाकर मौलवी या पादरी लगाकर देखिए महेश भट्ट? कोई चर्चा नहीं बस इसे हटाइये और ट्रेलर दोबारा लॉन्च करिए. बस इतनी सी मांग है।
Nice observation, can they replace Guru with Maulavi and Kailash scandal with Macca scandal?Does Sadhus lynchings have something to do with these prejudices? Why Pankistani Pimps are allowed to spread religious hate and prejudices in Bharat? -KR #Sadak2 #sadak2trailer https://t.co/cZUvqXftzu
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 12, 2020
महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही फिल्म सड़क 2 वर्ष 1991 में आई फिल्म ‘सड़क’ का दूसरा भाग है। इसमें संजय दत्त के साथ पूजा भट्ट लीड रोल में नजर आईं थीं। फिल्म 28 अगस्त को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।