आईसीसी ने T-20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी और पहले मुकाबले में यूएसए की भिड़ंत कनाडा के साथ होगी। बता दें, इस बार T-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रहा है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। भारतीय टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप में रखा गया है।
T-20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट में भारतीय टीम के शुरुआती तीनों ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में होंगे, जबकि उसका आखिरी ग्रुप मैच फ्लोरिडा में खेला जायेगा। T-20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। 20 टीमों वाला टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा। सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है।
Get ready for the ultimate cricket carnival in the West Indies and the USA 🥁
Unveiling the fixtures for the ICC Men’s T20 World Cup 2024 🗓️ 🤩#T20WorldCup | Details 👇
— ICC (@ICC) January 5, 2024
हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी। इसके बाद सभी आठ टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में अपना स्थान पक्का करेगी। कैरेबियन आइलैंड्स के छह अलग-अलग द्वीपों में 41 मैच खेले जाएंगे, जिसमें सेमीफाइनल त्रिनिदाद और टोबैगो और गुयाना में होंगे और फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।
चार ग्रुप में बांटी गई T-20 टीमें
- ग्रुप-ए: भारत,पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका
- ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान
- ग्रुप-सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, यूगांडा,पापुआ न्यू गिनी
- ग्रुप-डी: साउथ अफ्रीका के साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल