
सोमवार 28 अप्रैल की सुबह उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी में दुकान कब्जाने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने बाप-बेटे को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। दोहरे हत्याकांड की खबर से इलाके में सनसनी मच गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रुद्रपुर शहर की प्रमुख गल्ला मंडी सोमवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अपनी दुकान पर हो रहे अवैध कब्जे का विरोध करने पर बेखौफ बदमाशों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान हमलावरों ने बड़े बेटे पर भी फायरिंग की, लेकिन उसने किसी प्रकार मौके से भागकर अपने प्राण बचाये।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत एकत्रित किये। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद सहित अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस हमलावरों की तलाश में संभावित क्षेत्रों में दबिश दे रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दिनेश सलूजा के पास गल्ला मंडी में एक दुकान थी। उसने बैंक से लोन लिया हुआ था, लेकिन खाता एनपीए होने के कारण बैंक ने दुकान को नीलाम कर दिया गया था। ऑक्शन के बाद उक्त संपत्ति को रुद्रपुर निवासी गुरमीत सिंह ने खरीदा था। हालांकि सलूजा दुकान का स्वामित्व छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।
बताया जा रहा है, कि दिनेश सलूजा इस मामले में कोर्ट भी गया, लेकिन उसे अदालत से कोई राहत नहीं मिली। इसी बीच बीते रविवार की देर रात करीब दो बजे गुरमीत सिंह (62) को दुकान में अवैध कब्जा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद वो अपने छोटे बेटे मनप्रीत सिंह (28) के साथ बाइक पर दुकान की तरफ निकल गए। जबकि उनका बड़ा बेटा सुरेंद्र सिंह उर्फ हनी भी स्कूटी से दुकान के लिए निकला।
जब गुरमीत और मनप्रीत दुकान पर पहुंचे, तो उस दौरान जेसीबी से दुकान की दीवार ढहाकर कब्जे की कोशिश की जा रही थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो मौके पर मौजूद दूसरे पक्ष के लोगों ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा, कि बदमाशों ने पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
मृतक गुरमीत के बड़े बेटे सुरेंद्र के अनुसार, बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग की, लेकिन वे किसी प्रकार बाल-बाल बच गए। इसके बाद उन्हाेंने इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। दोनों घायलाें को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
गोलीकांड की सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, सीओ प्रशांत कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना कर अधीनस्थों से जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर मॉडल कॉलोनी निवासी दो भाई दिनेश सलूजा, अवधेश सलूजा के अलावा 10 से 15 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।