निर्माणाधीन कांच के पुल से नदी में गिरा युवक, (फोटो साभार : जागरण)
ऋषिकेश में निर्माणाधीन कांच के पुल ‘बजरंग सेतु’ पर टहलते समय दिल्ली से आए तीन दोस्तों में से एक युवक सीधे नदी में जा गिरा। निर्माणाधीन कांच के पुल के अधूरे हिस्से से फिसलकर युवक नदी में ओझल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। फिलहाल युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा बीते गुरुवार की रात को हुआ। दिल्ली निवासी 31 वर्षीय हेमंत सोनी अपने दोस्त अमित सोनी और अक्षत सेठ के साथ लक्ष्मण झूला घूमने के लिए आया था। देर रात रास्ता बंद होने के बावजूद तीनों पर्यटक बजरंग सेतु पर घूमने के लिए चले गए। घूमते-घूमते एक युवक बजरंग सेतु के उस हिस्से में चला गया, जहां अभी कांच नहीं लगा था।
अँधेरे के कारण युवक को अंदाजा नहीं लगा, जिसके चलते हेमंत बजरंग सेतु से सीधे नदी में जा गिरा। इस घटना से दोस्तों के होश फाख्ता हो गए। इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहले पुलिस और उसके बाद SDRF की टीम पहुंची। हादसे के बाद युवक की एसडीआरएफ टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है।
गौरतलब है, कि लगातार चेतावनियों के बावजूद पर्यटकों का बजरंग सेतु पर आवागमन थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। सेतु निर्माण में लगे श्रमिकों ने बताया, कि पर्यटकों की भीड़ के कारण कार्य लगातार प्रभावित हो रहा था। कई बार पर्यटक न केवल रोकने पर झगड़ते थे, बल्कि कुछ खुद को वीआईपी बताकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की धमकी भी देते थे।
बता दें, कि विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला के बगल में ही कांच का पुल (बजरंग सेतु) का निर्माण किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है। बजरंग सेतु की लंबाई 132 मीटर, जबकि चौड़ाई 5 मीटर होगी। सेतु के दोनों साइड में डेढ़-डेढ़ मीटर का 65 मिलीमीटर की मोटाई वाला पारदर्शी कांच का फुटपाथ तैयार किया जा रहा है।

