नब्बे के दशक में बॉलीवुड फिल्मो के जरिये अपने सुरों की बादशाहत कायम करने वाले मशहूर सिंगर कुमार सानू ने कैलिफोर्निया स्थित प्रसिद्ध संगीतकार और निर्माता संदीप खुराना के साथ हॉलीवुड में स्टूडियो में एक देशभक्ति गीत रिकॉर्ड किया है। इस देशभक्ति गीत को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर रिलीज किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ दिनों दिन पहले कैलिफोर्निया के प्रसिद्ध संगीतकार और निर्माता संदीप खुराना ने लोकप्रिय भारतीय गायक कुमार सानू के साथ हॉलीवुड स्थित एक स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड किया है। इस गीत का शीर्षक “वंदे मातरम” है, जो भारत के बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इस गीत का निर्माण संगीत के दिग्गज बप्पी लाहिड़ी के बेटे बप्पा बी लाहिड़ी ने किया है।
इस गीत के विषय पर संदीप खुराना बताया, कि इस अनूठे ट्रैक के लिए कुमार शानू की बहुमुखी प्रतिभा के साथ सहयोग करके मैं बेहद रोमांचित हूं और पहली बार एक हॉलीवुड स्टूडियो में भारतीय देशभक्ति गीत रिकॉर्ड को लेकर भी खुशी है। वहीं इस बारे में कुमार सानू ने कहा, मैं इस गाने को गाकर बहुत खुश हूँ उन्होंने कहा, संदीप जी की रचनाएं बहुत मधुर हैं और मैं खुश हूँ, कि मुझे इस गीत को गाने का मौका मिला।
‘वंदे मातरम’ गीत की शुरुआत एक कविता से होती है, जिसे संदीप ने लिखा है और कुमार सानू व संदीप ने गाया है। इस गाने की ऑडियो रिलीज के अलावा यह संदीप खुराना की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के रूप में भी रिलीज होगी। गौरतलब है, कि नब्बे के दशक के सबसे मशहूर सिंगर केदारनाथ भट्टाचार्य उर्फ कुमार सानू ने लगभग 350 से अधिक फिल्मों में गाने गाए है।
फिल्म के गानों में कुमार सानू ने ऐसा जलवा बिखेरा है, कि आज भी उनके गानों के दीवाने घर-घर में पाए जाते है। उन्होने करीब 20,000 से ज्यादा गाने गाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाया है। कुमार सानू नब्बे के दशक के बेहतरीन सिंगर में से एक है और उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार गाने गाए हैं। उनके गाए गाने आज भी लोगों को पसंद आते है, विशेष तौर से नब्बे के दशक के पीढ़ी के लोगों को।