
पीएम मोदी का लोकसभा में संबोधन, (चित्र साभार : संसद टीवी)
लोकसभा में पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर दो दिवसीय बहस का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि इस हमले का उद्देश्य भारत में दंगे भड़काना था और देश की एकता ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया और कांग्रेस द्वारा पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला।
मानसून सत्र के छठे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि भारत को अपनी सेना की क्षमता, साहस और रणनीति पर पूर्ण विश्वास है। इसी विश्वास के आधार पर उन्हें खुली कार्रवाई की छूट दी गई और तय किया गया कि कैसे, कब और कहां जवाब देना है, यह सेना खुद तय करेगी। उन्होंने कहा, मैं 140 करोड़ देशवासियों की भावना की गूंज में अपना स्वर मिलाने आया हूं।
पीएम मोदी ने कहा, कि बीते एक दशक में ‘मेक इन इंडिया’ हथियारों ने सेना को नई ताकत दी, और इस ऑपरेशन में उन्होंने निर्णायक भूमिका निभाई। एक दशक पहले भारत के लोगों ने संकल्प लिया था कि हमारा देश सशक्त, आत्मनिर्भर और आधुनिक राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कहा, कि रक्षा और सुरक्षा समेत हर क्षेत्र में बदलाव के लिए एक के बाद एक ठोस कदम उठाए गए। सेना और देश में जो सुधार हुए हैं, वो आजदी के बाद पहली बार हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आतंक की घटनाएं पहले भी देश में होती थीं, लेकिन तब आतंकियों के मास्टरमाइंड निश्चिंत रहते थे और आगे की तैयारी में लगे होते थे… क्योंकि उन्हें पता था, कुछ नहीं होगा, लेकिन अब मास्टरमाइंड को नींद नहीं आती। उन्हें पता है कि अब भारत आएगा… और मारकर जाएगा। यह न्यू नॉर्मल भारत ने सेट कर दिया है। हमने सिंदूर से लेकर सिंधु तक, पाकिस्तान पर कार्रवाई की है।”
आतंक की घटनाएं पहले भी देश में होती थीं, लेकिन तब आतंकियों के मास्टरमाइंड निश्चिंत रहते थे और आगे की तैयारी में लगे होते थे… क्योंकि उन्हें पता था, कुछ नहीं होगा।
लेकिन अब मास्टरमाइंड को नींद नहीं आती। उन्हें पता है कि अब भारत आएगा… और मारकर जाएगा। यह न्यू नॉर्मल भारत ने सेट… pic.twitter.com/TRq2HKXKYy
— BJP (@BJP4India) July 29, 2025
पीएम मोदी ने कहा, कि 22 अप्रैल को मैं विदेश में था। वहां से लौटने के तुरंत बाद मैंने एक बैठक बुलाई। उस बैठक में मैंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आतंकवाद को करारा जवाब देना होगा, और यह हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी गई। हमें गर्व है, आतंकियों को वो सजा दी कि आज भी आतंक के उन आकाओं की नींद उड़ी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु जल संधि को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, कि पाकिस्तान दशकों तक युद्ध और छद्म युद्ध करता रहा, लेकिन कांग्रेस सरकारों ने न तो सिंधु जल समझौते की समीक्षा की, न ही नेहरू जी की उस बड़ी गलती को कभी सुधारा। लेकिन अब भारत ने वह पुरानी गलती सुधारी है। भारत ने साफ कर दिया है — खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते।
कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि कांग्रेस के शासन के दौरान सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में सोचा तक नहीं जाता था, आज भी आत्मनिर्भर शब्द का मजाक उड़ाया जाता है। उन्होंने कहा, कि हर रक्षा सौदे में कांग्रेस अपने मौके खोजती थी। हर छोटे छोटे हथियारों के लिए विदेशों पर निर्भरता, ये इनका कार्यकाल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता है और बदलता भी है। कांग्रेस अपने नए सदस्य से कहलवाती है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तमाशा था। जिस भीषण आतंकी घटना में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया — उस पर ये तेजाब छिड़कने वाला पाप है।”
कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता है… और बदलता भी है।
कांग्रेस अपने नए सदस्य से कहलवाती है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तमाशा था।
जिस भीषण आतंकी घटना में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया — उस पर ये तेजाब छिड़कने वाला पाप है।
-पीएम @narendramodi
— BJP (@BJP4India) July 29, 2025
पीएम मोदी ने कहा, कि दुर्भाग्य से मेरे देश के वीर जवानों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला। उन्होंने कहा, कि 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के मात्र 3-4 दिन बाद ही कांग्रेस उछल-कूद करने लगे। वे कहने लगे कि 56 इंच की छाती कहां गई? कहां खो गया मोदी? मोदी फेल हो गया। वे पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या पर भी अपनी राजनीति चमका रहे थे।
पीएम मोदी ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा, दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा था। हां, अमेरिका से 9 मई को फोन जरूर आया था जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान कोई बड़ा हमला करने वाला है तो फिर मैंने भी जवाब देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान किसी तरह का हमला करता है तो हम उससे भी बड़ा हमला करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि पाकिस्तान की परमाणु धमकी को झूठा साबित कर दिया है। भारत ने सिद्ध कर दिया है कि अब परमाणु ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी और न ही भारत इस परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे झुकेगा। उन्होंने कहा, कि भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता का परिचय दिया है। उसने पाकिस्तान के सीने पर सटीक वार किया है। पाकिस्तान के एयरबेस और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है।