PM मोदी ने मस्कट में भारतीय समुदाय को किया संबोधित, (चित्र साभार: अमर उजाला)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ओमान की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मस्कट पहुंचे। ओमान दौरे के दूसरे दिन भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि हम भारतीय कहीं भी जाएं, कहीं भी रहें, विविधता का सम्मान करते हैं। पीएम मोदी ने ओमान में भारतीयों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा, कि यह दोनों देशों के बीच जन-संबंधों को दर्शाता है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि मस्कट में उन्हें ‘मिनी इंडिया’ नजर आ रहा है, जहाँ मलयालम, तमिल, तेलुगू, मराठी और गुजराती बोलने वाले बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उन भारतीयों को भी नमस्कार किया, जो जगह की कमी के कारण पास की स्क्रीन पर लाइव कार्यक्रम देख रहे थे।
मस्कट: ओमान में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं मेरे सामने एक मिनी इंडिया देख रहा हूं…"#PMModi #pmmodiinoman #AmarUjala @narendramodi pic.twitter.com/H4TbNHK4sn
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) December 18, 2025
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भारत की सांस्कृतिक विरासत, भारत-ओमान के ऐतिहासिक संबंधों और भविष्य की साझेदारी पर विस्तृत चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा, “भारत की विविधता हमारी संस्कृति की मजबूत नींव है। भारत ने पिछले 11 वर्ष में न केवल अपनी नीतियों में बदलाव किया है बल्कि देश ने अपना आर्थिक स्वरूप भी बदला है।”
भारत और ओमान के संबंधो पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “समंदर की लहरें बदलती हैं, मौसम बदलते हैं… लेकिन भारत–ओमान की दोस्ती हर मौसम में और मजबूत होती है। हर लहर के साथ नई ऊँचाई छूती है। हम हर देश की संस्कृति का सम्मान करते हैं। यह समिट भारत-ओमान की प्रगति को नई दिशा देगी।”
उन्होंने कहा, कि दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों को 70 साल पूरे हो चुके हैं और यह रिश्ता भरोसे की मजबूत नींव पर टिका है। प्रधानमंत्री ने सात साल बाद ओमान आने को सौभाग्य बताया और कहा कि यह समिट भारत–ओमान पार्टनरशिप को नई दिशा और गति देगी। उन्होंने कहा, कि दोनों देशों की साझेदारी को नए स्तर पर ले जाना है और हर क्षेत्र में इनोवेशन को आगे बढ़ाना होगा।
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हाल ही में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को एक और अद्भुत सम्मान मिला है। UNESCO ने दीवाली को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया है। अब दीवाली का ‘दीया’ सिर्फ हमारे घरों को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को रोशन करेगा। यह दुनिया भर में बसे हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।”
#WATCH | Muscat, Oman: At the interaction with the Indian community and students, PM Narendra Modi says, "Recently, another incredible honour was given to India's rich cultural heritage. UNESCO has inscribed Diwali to its Representative List of the Intangible Cultural Heritage of… pic.twitter.com/6dlW84qIht
— ANI (@ANI) December 18, 2025
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि यह सम्मान भारत की संस्कृति और मूल्यों की वैश्विक स्वीकृति का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में हुए आर्थिक सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा, कि दुनिया में अनिश्चितता के बीच बीते 11 सालों में भारत ने अपने ‘इकोनॉमी डीएनए’ को बदला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, कि दर्जनों लेबर कानूनों को सिर्फ चार लेबर कोड में समाहित किया गया है। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा, कि अनेकता में एकता भारत की संस्कृति का आधार है और यही सोच भारत-ओमान साझेदारी को भी नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।

