
अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश,(फोटो साभार:X/@CISFHQrs-@IndiaToday)
12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया 171 विमान हादसे ने जहां एक ओर जनसुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी की है। वहीं दूसरी ओर विदेशी मीडिया द्वारा इस दुर्घटना की रिपोर्टिंग ने एक अलग ही विवाद को जन्म दे दिया है। इसी क्रम में विमान हादसे को लेकर विदेशी मीडिया की भ्रामक रिपोर्टिंग पर भारतीय पायलट संघ (FIP) ने आपत्ति जताई है।
भारतीय पायलट संघ ने ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ और ‘रॉयटर्स’ को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में दोनों मीडिया संस्थानों से गलत रिर्पोटिंग के लिए माफी मांगने की मांग की गई है। एफआईपी के बयान में कहा गया, कि इस प्रकार की रिपोर्टिंग ‘गैर-जिम्मेदाराना’ है, विशेषकर जब वर्तमान में जांच जारी है।
एफआईपी ने यह कदम एअर इंडिया हादसे को लेकर उनकी हालिया रिपोर्ट्स के बाद उठाया गया है, जिनमें पायलट की गलती या कॉकपिट में कन्फ्यूजन को दुर्घटना का संभावित कारण बताया गया। फेडेरेशन ने आरोप लगाया है, कि इन मीडिया रिपोर्ट्स में बिना ठोस सबूत के दुर्घटना का कारण ‘पायलटों की गलती’ को ठहराया गया, जो पूरी तरह गलत और भ्रामक है।
भारतीय पायलट संघ के अध्यक्ष सीएस रंधावा ने बताया, कि हमने द वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स को उनकी रिपोर्टों पर एक नोटिस भेजकर उनसे माफी मांगने के लिए कहा है। मीडिया संस्थानों को भेजे एक ई-मेल में एफआईपी ने कहा, कि हमें पता चला है, कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया के कुछ वर्ग बार-बार चुनिंदा और असत्यापित रिपोर्टिंग के माध्यम से विमान हादसे का निष्कर्ष निकालने का प्रयास कर रहे है।
एफआईपी ने कहा, कि मीडिया संस्थान आधिकारिक पुष्टि और अंतिम रिपोर्ट के बिना ऐसी कोई भी सामग्री प्रकाशित या प्रसारित न करें, जिसमें दुर्घटना के कारणों पर अटकलें लगाई गईं हो और मृत पायलटों को दोषी ठहराती हो। इस तरह की अटकलें लगाने वाली सूचनाओ का प्रकाशन बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। इससे मृत पायलटों की प्रतिष्ठा को गंभीर और अपूरणीय क्षति हुई है, जो अब स्वयं का बचाव नहीं कर सकते है।
वहीं एअर इंडिया हादसे को लेकर अमेरिकी विमानन जाँच एजेंसी नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने बयान जारी किया है। NTSB ने एअर इंडिया हादसे का जिम्मेदार पायलट को बताने पर मीडिया संस्थानों को लताड़ा है। अमेरिकी जाँच एजेंसी NTSB ने भारतीय विमानन जाँच एजेंसी AAIB का पूरा सहयोग देने की बात कही है।
एअर इंडिया हादसे को लेकर NTSB प्रमुख जेनिफर होमेंडी ने शनिवार (19 जुलाई, 2025) को बयान जारी कर कहा, “एअर इंडिया 171 दुर्घटना पर हालिया मीडिया रिपोर्टें भ्रामक कयास और अटकलें लगाने वाली हैं। भारत के विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो ने हाल ही में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है।”
Statement from NTSB Chairwoman Jennifer Homendy:
“Recent media reports on the Air India 171 crash are premature and speculative. India’s Aircraft Accident Investigation Bureau just released its preliminary report. Investigations of this magnitude take time. We fully support the…— NTSB Newsroom (@NTSB_Newsroom) July 18, 2025
NTSB प्रमुख ने आगे कहा, “इस तरह की जाँच में समय लगता है। हम AAIB की सार्वजनिक अपील का पूरा समर्थन करते हैं, जो गुरुवार को जारी की गई थी, और इसकी जाँच का सहयोग करते रहेंगे। इस मामले में जाँच संबंधित सभी प्रश्न AAIB से पूछे जाने चाहिए।”