
अलास्का में ट्रंप-पुतिन की मुलाकात, (फोटो साभार : X@SputnikInt)
अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के बीच अहम बैठक हुई। अलास्का के एंकरेज में करीब 3 घंटे तक चली द्विपक्षीय वार्ता में दोनों नेताओं के बीच मुख्य मुद्दा युक्रेन के साथ युद्ध को रोकने का था। हालांकि, युद्धविराम की दिशा में पर कोई समझौता नहीं हो सका।
फॉक्स न्यूज चैनल से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ हुई बैठक को लेकर कहा, कि हमारे बीच बैठक काफी सफल रही। ट्रंप ने कहा, कि इस बैठक को अगर नंबर देने की बात है, तो मैं इसको 10 में से 10 नंबर देता हूं। उन्होंने कहा, कि आगे की मीटिंग में हम तीनों (ट्रंप, पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की) शामिल होंगे।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, कि अगर 2022 में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होते तो यूक्रेन के साथ युद्ध कभी नहीं होता। बीते कुछ सालों कुछ सालों से अमेरिका और रूस के बीच बहुत अच्छे संपर्क नहीं थे, लेकिन अब बहुत अच्छे से सीधे संपर्क स्थापित हो गए हैं, जो कि पिछले ‘बहुत कठिन दौर’ के बाद जरूरी थे।
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, कि मैं ट्रंप को यूक्रेन के साथ शांति बहाल करने की इच्छा और ईमानदारी से रुचि दिखाने के लिए धन्यवाद करता हूं। इस युद्ध को समाप्त करने के लिए सभी मूल कारणों को दूर करना और रूस की चिंताओं को ध्यान में रखना जरूरी है। उन्होंने कहा, कि मैं ट्रंप से सहमत हूं, कि यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है, कि आपसी समझ यूक्रेन में शांति लाएगी।
बता दें, सभी देशों की निगाहें इन दों महाशक्तियों की बैठक पर लगी हुई थी। दोनों नेताओं ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुलाकात को सकारात्मक बताया है। हालांकि, अभी तक युद्ध को रोकने की कोई भी बात सामने नहीं आई है। प्रेस वार्ता के अंत में पुतिन ने ट्रंप से कहा, कि अगली बैठक का आयोजन मॉस्को में किया जाए, जिसपर ट्रंप ने कहा कि आगे देखा जाएगा।
#WATCH | Alaska, USA | "Next time in Moscow," says Russian President Vladimir Putin as US President Trump thanks his counterpart for today's meeting.
"… I could see it happening," replies President Trump.
Source: The White House/ YouTube pic.twitter.com/N3U6Rygllj
— ANI (@ANI) August 15, 2025
अमेरिकी और रूसी राष्ट्रपति के बीच हुई बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय समझौते, युद्धबंदी हस्तांतरण और यूक्रेन के लिए अमेरिकी सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की, लेकिन कोई ठोस समझौता नहीं हुआ। हालांकि इसमें रूस का पलड़ा भारी दिख रहा है। ट्रंप ने जेलेंस्की को कह दिया है, कि रूस एक बड़ी ताकत है और यूक्रेन छोटी, ऐसे में लग रहा है, कि अमेरिका यूक्रेन को समझौते के लिए मजबूर कर रहा है।