
UNHRC की 60वें सत्र की पांचवीं बैठक, (चित्र साभार: ANI)
जिनेवा में आयोजित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 60वें सत्र की पांचवीं बैठक में भारत ने पाकिस्तान और स्विट्जरलैंड की टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे निराधार और व्यर्थ बताया है। भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने कहा, कि भारत आतंकवाद से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है और उसे किसी से सीखने या सलाह लेने की जरूरत नहीं है।
यूएनएचआरसी की बैठक में स्विट्जरलैंड के बेबुनियाद बयान पर जमकर लताड़ लगाते हुए भारत के राजनयिक क्षितिज त्यागी ने कहा, कि स्विट्जरलैंड जैसे करीबी दोस्त और भागीदार से ऐसी सतही और गलत टिप्पणियां आश्चर्यजनक है। उन्होंने साफ कहा, कि UNHRC की अध्यक्षता करने वाला देश वक्त बर्बाद करने के बजाय सच्चाई पर आधारित चर्चा करे और झूठे नैरेटिव न फैलाए।
गौरतलब है, कि भारत का यह बयान उस समय आया जब एक दिन पहले स्विट्जरलैंड ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में कहा था, कि भारत को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया की आजादी सुनिश्चित करनी चाहिए।
स्विट्जरलैंड के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए क्षितिज त्यागी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि यदि स्विट्जरलैंड वास्तव में मानवाधिकार को लेकर चिंतित है, तो उसे पहले अपने देश की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, स्विट्जरलैंड को अपने देश में नस्लवाद, व्यवस्थित भेदभाव और जेनोफोबिया जैसी चुनौतियों से निपटना चाहिए।
#WATCH | At the 5th Meeting- 60th Session of Human Rights Council, Indian Diplomat Kshitij Tyagi says, "We would also like to respond to the surprising, shallow and ill-informed remarks made by Switzerland, a close friend and partner. As it holds the UNHRC presidency, it is all… pic.twitter.com/22R1vRJg67
— ANI (@ANI) September 10, 2025
उन्होंने कहा, कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा और विविध लोकतंत्र वाला राष्ट्र है। है, जहां बहुलतावाद की गहरी परंपरा है। क्षितिज त्यागी ने कहा, “भारत हमेशा तैयार है कि अगर जरूरत पड़े तो स्विट्जरलैंड को इन समस्याओं को सुलझाने में मदद करेंगे।”
भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा, “हमारे संतुलित और उचित जवाब ने यह स्पष्ट कर दिया है, कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगा। उन्होंने कहा, कि हम अपनी संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेंगे और आतंक को बढ़ावा देने वाले असफल देश के झूठे प्रचार को बार-बार उजागर करते रहेंगे।”
भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान की कड़ी निंदा करते हुए कहा, कि उसका अस्तित्व ही आतंकवाद और झूठे प्रचार पर टिका है। उन्होंने कहा, “हम फिर से मजबूर हैं, कि उस मुल्क की उकसावे वाली की बातों का जवाब दें, जिसके नेता ने हाल ही में अपने देश की तुलना कूड़ा ढोने वाले ट्रक से की थी।”
Breaking
Indian diplomat Kshitij Tyagi @kshitijtyagi rips apart Pakistan at UN Human rights council'Dump truck is an apt metaphor for a state that continues to deposit recycled falsehoods & stale propaganda'
'India wil continue to protect its citizens with unwavering resolve' pic.twitter.com/rrAiXZ1TSc
— Sidhant Sibal (@sidhant) September 10, 2025
क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा, कि यह तुलना सही बैठती है, क्योंकि पाकिस्तान निरंतर पुराने झूठ और बासी प्रोपेगेंडा इस मंच पर लेकर आता है। उन्होंने कहा, कि पाकिस्तान ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन को भी अपने हित में उपयोग करता है और भारत के खिलाफ उसकी बीमारी जैसी जुनूनी सोच उसके लिए अस्तित्व का सहारा बन गई है।