
कंटेंट के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाली युवतियां गिरफ्तार, (फोटो साभार: अमर उजाला )
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवक-युवतियां के बीच फूहड़ कंटेंट परोसने की होड़ सी मच गई है। अधिकतर क्रिएटिव युवा नए-नए कंटेंट के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रहे हैं, लेकिन कई युवक-युवतियां सोशल मीडिया पर अश्लील व फूहड़ वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं, इन युवाओं को न तो समाज का कोई भय और न ही अपने परिजनों की इज्जत की परवाह है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील, गाली गलौज वाला कंटेंट वाला वीडियो अपलोड करने के आरोप में तीन युवतियों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर इंटरनेट मीडिया पर अश्लीलता फैलाने का आरोप है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। इस मामले में असमोली थाने में केस दर्ज किया गया था।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, असमोली थाना क्षेत्र के ग्राम शहबाजपुर कला की रहने वाली मेहरूल निशा उर्फ परी और महक दोनों सगी बहने है। युवतियों ने जल्दी फेमस और पैसा कमाने के लिए सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनानी शुरू कर दी। दोनों इंस्टाग्राम पर ‘143’ नाम अकाउंट चला रही थी और अश्लील इशारे, गाली-गलौज और अभद्र भाषा वाली रील अपलोड कर रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ष 2024 में दोनों बहनों ने फेमस, फॉलोवर्स को बढ़ाने और पैसों के लालच में सोशल मीडिया पर अमर्यादित वीडियो बनाने शुरू किए। पिछले छह महीने में ये दोनों करीब पांच सौ से ज्यादा रील पोस्ट कर चुकी है। इन दोनों के 4.32 लाख फॉलोअर है। वहीं, 10 लोगों जिन्हे ये फॉलो करती हैं, उनमें भी अश्लील कंटेंट ही परोसा जाता है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवतियों ने बताया, कि वीडियो के जरिये वे 20 से 25 हजार रुपये तक कमा लेती है। उनके अब्बा परचून की दुकान चलाते हैं। उनके दो छोटे भाई हैं। पूछताछ में यह भी जानकारी भी सामने भी आई है, कि दोनों बहनें कम पढ़ी-लिखी हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय होने से पहले दोनों चांदी का वर्क तैयार करने का काम करती थी।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की। आईडी मेहरुल निशा उर्फ परी पुत्री सरफराज, महक पुत्री सरफराज, हिना पुत्री कल्लू और जर्रार आलम द्वारा संचालित की जा रही थी। मामले में शहबाजपुर कलां निवासी मेहरूल निशा उर्फ परी और उसकी बहन महक व साथी जोया निवासी हिना व जर्रार निवासी भवालपुर गांव को गिरफ्तार कर लिया गया है।