
भारत निर्वाचन आयोग, (फोटो साभार: ETV Bharat)
भारत निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी और इसी दिन रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। आयोग ने इस पद के लिए निर्वाचक मंडल, रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य जरूरी चीजों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 7 से 21 अगस्त तक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी। उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।
Election Commission of India announces schedule for the election of Vice President of India
Last date for nominations-August 21, 2025
Date of poll (if necessary)- September 9, 2025 pic.twitter.com/Ct6u3A9KpR— ANI (@ANI) August 1, 2025
गौरतलब है, कि जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफे के कारण यह चुनाव कराना आवश्यक हो गया है। धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत में ही अपने कार्यकाल की समाप्ति से लगभग दो साल पहले, 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।
भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्य करते हैं। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद वोट डालते हैं, चाहे वे निर्वाचित हों या मनोनीत। यह प्रक्रिया गुप्त मतदान के जरिए होती है और उपराष्ट्रपति चुनने के लिए सांसदों की कुल संख्या के आधार पर बहुमत चाहिए होता है।
दोनों सदनों की प्रभावी सदस्य संख्या 782 है और जीतने वाले उम्मीदवार को 391 मतों की आवश्यकता होगी, बशर्ते सभी पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। राज्यसभा में 240 सदस्यों की प्रभावी संख्या में से एनडीए को करीब 130 और इंडिया गठबंधन को 79 सांसदों का समर्थन है।
लिहाजा एनडीए के पास कुल 423 और इंडिया के पास 313 सांसदों का समर्थन है, बाकी सदस्य किसी खेमे में शामिल नहीं है।लोकसभा में कुल 542 सदस्यों में से एनडीए के पास 293 सदस्य है। जबकि इंडिया गठबंधन के पास 234 सदस्य है। बता दें, कि अभी तक उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है।